Dilip Jaiswal News: पटना में जनसंख्या नियंत्रण पर सोमवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने अजीबोगरीब बयान दिए हैं. उन्होंने ज्यादा बच्चे पैदा करने पर कहा कि कोई 50 बच्चे कर ले, किसी को 16 बच्चे हैं. बाप अपने बच्चे को नहीं पहचान पाता और बच्चे मां-बाप को नहीं पहचान पाएंगे. इसलिए तीन से ज्यादा बच्चे न हों. उन्होंने ये बयान मोहन भागवत के उस बयान पर दिया है, जिसमें उन्होंने सभी से दो नहीं कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की बात कही थी. 


सीएचओ परीक्षा पेपर लीक के सवाल पर क्या कहा?


मोहन भागवत के बयान पर उन्होंने कहा कि मोहन भागवत ने सामाजिक संतुलन की बात की है. बच्चे न कम अच्छे और न तीन से ज़्यादा अच्छे. समाज का संतुलन बना रहे. मोहन भागवत को भविष्य की चिंता है. वहीं सीएचओ परीक्षा रद्द करने के सवाल पर कहा कि सरकार को जानकारी थी. पेपर लीक की संभावना जताई गई थी. प्रशासन को एहसास था कि पेपर लीक हो सकता है. इसलिए रद्द की गई. कड़ा कानून था लेकिन आभास था. सर्विलेंस पर सब कुछ था. छापेमारी भी हुई है. ग़ड़बड़ी होने की आशंका से परीक्षा रद्द करनी पड़ी. 


बता दें कि आज बिहार बीजेपी की एक अहम बैठक पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई. माना जा रहा है कि बिहार में अगले साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की होगी. चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. हालांकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने साफ किया है कि इस बैठक का चुनाव से कोई संबंध नहीं है.


दिलीप जायसवाल ने बताया बैठक का मुख्य उद्देश्य


दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक नियुक्तियों को पूरा करना है. मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद 15 से 30 दिसंबर तक जिला अध्यक्षों का चयन किया जाएगा. अब भले ही इस बैठक में चुनावी तैयारियों पर चर्चा नहीं हुई, लेकिन इसे 2025 के चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'खेलोगे कैसे नहीं...', ADM साहब के साथ खिलाड़ियों ने गलत शॉट खेला तो दौड़ा-दौड़ा कर मारा, गुस्से में रैकेट भी तोड़ा