Samrat Chaudhary On Union Budget: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इस बजट में बिहार को सभी क्षेत्रों में कुछ न कुछ दिया गया है. उन्होने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस बजट में एक तरह से भारत के खजाने को बिहार की तरफ खोलने का काम किया गया है. उन्होंने इसके लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बजट बिहार को विकसित बनाने की पटकथा लिखेगा.
'हर क्षेत्र में में दी गई बड़ी राशि'
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बजट में तीन एक्सप्रेस-वे, पावर प्लांट, एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज भी खुलेंगे, गया-नालंदा में कॉरिडोर बनेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में 26 हजार करोड़ से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. पावर प्रोजेक्ट्स के लिए 21,400 करोड़ आवंटित किए गए हैं. बिहार को बाढ़ आपदा के लिए केंद्र से 11,500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि गया जिले में इंडस्ट्रियल रीजन बनाया जाएगा. पटना से पूर्णिया और बक्सर से भागलपुर के बीच एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे. राज्य में नए मेडिकल कॉलेज भी बनाए जाएंगे. बिहार में अब सड़क, बिजली और रेलमार्ग का जाल बिछाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बजट से बिहार के विकास की गति में तेजी आएगी और बिहार के सभी क्षेत्रों को विकसित बनाने में मदद मिलेगी.
बिहार का होगा सर्वांगीण विकास
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने जोर देकर कहा कि बिहार का कोई भी क्षेत्र हो, बाढ़ की समस्या हो, एयरपोर्ट की समस्या हो, बिजली की बात हो, धार्मिक स्थलों के विकास की बात हो, पर्यटको की संख्या बढ़ाने की बात हो, सभी क्षेत्र में कुछ न कुछ दिया गया है. उन्होंने कहा कि इससे बिहार का सर्वागीण विकास होगा.
ये भी पढ़ेंः Union Budget 2024: बजट में बिहार के लिए हुए ऐलान पर उपेंद्र कुशवाहा ने की तारीफ, JDU की भी पहली प्रतिक्रिया आई