Bihar Politics: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, बोले- PM तो दूर की बात है, कभी...
Bihar BJP News: सम्राट चौधरी ने कहा कि अब देश में उनको कोई भी नीतीश कुमार को पहचानने वाला नहीं है. इसलिए वो हताश हो चुके हैं. उन्होंने 17 साल में बिहार की जो दुर्दशा किया है, वह सभी जान चुके हैं.
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में पहुंचे BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने CM नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार डर गए हैं और हताश हो गए हैं. चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार अगर पीएम मैटेरियल होंगे, तो देश का किया होगा.
यह बिहार की जनता जानती है कि पिछले 17 सालों में बिहार की क्या दुर्दशा हुई है. उन्होंने कहा कि अब पीएम तो बहुत दूर की बात है, नीतीश कुमार अब कभी सीएम तक नहीं बन पाएंगे. उन्होंने कहा कि देश की जनता और युवा इस चीज को जान चुकी है.
बिहार को बर्बाद करने का लगाया आरोप
चौधरी ने कहा कि अब देश में उनको कोई भी पहचानने वाला नहीं है. इसलिए वो हताश हो चुके हैं. पीएम मटेरियल कहे जाने के बाद नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा की बिहार की दुर्दशा 17 साल में उन्होंने जो किया है, वह सभी जान चुके हैं. इसलिए अब उनपर कोई भी विश्वास करने वाला नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही बिहार में बदलाव की बात कही.
कार्यकर्ताओं ने जमकर किया स्वागत
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार को पहुंचे BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का गोबरसही चौक में BJP के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सम्राट चौधरी जिंदाबाद के नारे लगते रहे. इस दौरान उन्होंने अपनी स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद दिया.
सीएम नीतीश ने खुद को पीएम उम्मीदवार बताने से किया मना
गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार ने अपेन समर्थकों से खुद को पीएम उम्मीदवार बताने से मना किया. पटना में पार्टी मुख्यालय में जेडीयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह के नारे उनकी ओर से किए जा रहे काम को पटरी से उतार देंगे. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि देश केपीएम के रूप में मेरा नाम जपने से बचें. मैं 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने पर काम कर रहा हूं. इस तरह का कृत्य हमारे उद्देश्य को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए कृपया मेरा नाम जपने से बचें.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'खबरदार, कोई मुझे PM का उम्मीदवार न बताए' नीतीश कुमार ने समर्थकों को रोकते हुए बताई यह वजह