Bihar BJP State Presidents List: बिहार में संगठन चुनाव के बाद 45 जिलाध्यक्षों की सूची जारी, लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा कदम
Bihar News: बीजेपी तीन महीने पहले से ही संगठन चुनाव करा रही थी. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. ऐसा कहा जा रहा है कि अभी वही कंटीन्यू करेंगे.
पटना: भारतीय जनता पार्टी बिहार कमेटी (BJP Bihar) ने अपने 45 संगठन जिलों के जिलाध्यक्षों की लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी है. लोकसभा 2024 चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले यह बड़ा कदम है. इन्हीं 45 जिलाध्यक्षों के कंधे पर अब चुनाव से पहले की तैयारी की जिम्मेदारी होगी. बीजेपी तीन महीने पहले से ही संगठन चुनाव करा रही थी. इसके बाद सभी जिलों के अध्यक्ष की सूची तैयार की जा रही थी.
बता दें कि जिलाध्यक्ष के चुनाव के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होता है. बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कार्यकाल समाप्त हो चुका है लेकिन कहा यह जा रहा है कि संजय जायसवाल अभी कंटीन्यू करेंगे. हालांकि इस पर अभी कोई बयान नहीं आया है. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी ने यह बड़ा कदम उठाया है.
जानें किस जिले में किसे मिली जिम्मेदारी
पटना ग्रामीण की जिम्मेदारी धर्मेंद्र कुमार को दी गई है. मधेपुरा में दीपक कुमार, सुपौल में नरेंद्र ऋषिदेव, नवादा में अनिल मेहता, नालंदा में रविशंकर प्रसाद, मुजफ्फरपुर में रंजन कुमार सीतामढ़ी में मनीष कुमार और शिवहर में नीरज कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
बेगूसराय में राजीव कुमार वर्मा, खगड़िया में शत्रुघ्न भगत, बक्सर में विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, छपरा में रंजित सिंह, कटिहार में मनोज राय, अररिया में आदित्य नारायण झा, कैमूर में मनोज जायसवाल को जिला का अध्यक्ष बनाया गया है.
पटना महानगर में अभिषेक कुमार, भोजपुर में दुर्गाराज, औरंगाबाद में मुकेश वर्मा, जमुई में कन्हैया कुमार सिंह, सिवान में संजय पांडेय, मोतिहारी में प्रकाश अस्थाना, शेखपुरा में सुधीर कुमार बिन्द, पूर्णिया में राकेश कुमार को जिलाध्यक्ष चुना गया है. बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद अब मंडल स्तर पर भी फेरबदल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Upendra Kushwaha Security: मुकेश सहनी के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा को मिली वाई प्लस सुरक्षा, क्या है BJP का प्लान?