पटना: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के मामले में उनके पिता कृष्ण किशोर सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना के राजीवनगर थाने में FIR दर्ज कराया है. सुशांत के पिता ने रिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. अब उनके इस मांग का बिहार बीजेपी ने भी समर्थन किया है.
बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने बुधवार को एक्टर सुशांत के पिता का समर्थन करते हुए मौत मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की ताकि बॉलीवुड की सारी सच्चाई सामने आ सके. निखिल ने कहा कि " सुशांत सिंह राजपूत एक ब्रिलियंट, टैलेंटेड और इंटेलेक्चुअल ऐक्टर थे. उनकी संदेहास्पद मृत्यु ने दुनिया भर में उनके चाहने वाले लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में सुशांत के परिवार की ओर से दर्ज FIR का हम करते समर्थन हैं और हमसब परिवार के साथ है.
निखिल ने कहा कि सुशांत के जीवन से जुड़े सभी क्षेत्रों के महत्वपूर्ण लोग मामले में CBI जांच की मांग कर रहे हैं. इसलिए हम भी चाहते हैं कि सुशांत आत्महत्या मामले की उच्चस्तरीय CBI जांच हो ताकि बिहार के बेटे को न्याय मिले. जांच इसलिए भी होनी चहिए ताकि बॉलीवुड का माफिया हवाला, नेक्सएस, एंटी नेशनल क्रिमिनल गठजोड़ एक्सपोज्ड हो सके.
मालूम हो कि रविवार को पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के पिता ने पांच पन्नों का एफआईआर दर्ज कराया है. दर्ज एफआईआर में रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को प्यार के जाल में फंसाकर पैसे ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकासने का आरोप लगाया गया है. साथ ही मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है.
रिया, उनके परिजन और कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में इस बिंदुओं पर जांच की मांग की गई है-
1. 2019 से पहले तक सुशांत बिल्कुल ठीक था तो उसे अचानक दिमागी रूप से परेशानी कैसे हो गयी?
2. अगर ऐसा था और उसका इलाज चल रहा था तो हमसे किसी भी तरह की अनुमति क्यूं नहीं ली गई?
3. जिन-जिन डॉक्टरों ने मेरे बेटे का इलाज किया और उसको कौन सी दवाई दी इसकी जांच होनी चाहिए.
4. जब रिया की पता था कि सुशांत बीमार है तो उसे अकेले छोड़ना, इलाज के सारे कागजात अपने साथ ले जाना, उससे हर तरह के संपर्क तोड़ लेना उसने ऐसा क्यों किया? इसकी जांच होनी चाहिए.
5. रिया के आने के बाद सुशांत की फिल्में आनी कम क्यूं हो गई इसकी जांच होनी चाहिए.
6. मेरे बेटे एक बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये का ट्रांसफर ऐसे एकाउंट पर हुआ है जिससे उसका कोई लेना देना नहीं था. ऐसे में उसके सभी बैंक खातों की जांच की जाए.
7. रिया क्यूं सुशांत की जरूरी कागजात, क्रेडिट कार्ड, जेवर, कैश लैपटॉप सहित अन्य सामान लेकर गई इसका जांच होना चाहिए.