BJP Targeted Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने मुस्लिम समाज के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि मुस्लिम समाज से जन सुराज कम से कम 40 मुसलमानों को विधानसभा में टिकट देगी. केवल सरकार में ही नहीं संगठन में भी पूरी हिस्सेदारी दी जाएगी. संगठन का नेतृत्व करने वाले 25 लोगों में भी चार से पांच मुस्लिम समुदाय के लोग होंगे. प्रशांत किशोर के इस ऐलान के बाद कई पार्टियों ने ऐजराज किया कि इससे मुस्लिम वोट कटेगा. इस पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बात है और उन्हें ऐसा लगता है तो जहां से भी उनके मुस्लिम कैंडिडेट हैं वहां से हम मुस्लमान को नहीं उतारेंगे हम वहां से हिंदू को उतारेंगे. 

 

प्रशांत किशोर के इस ऐलान के बाद बिहार बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है. बीजेपी ने प्रशांत किशोर की टीम को आरजेडी की 'बी' टीम करार दिया है. एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर बीजेपी ने लिखा, "तरीका वही है, बस चेहरा बदला है! तुष्टिकरण की राजनीति से हिन्दुओं के प्रतिनिधित्व को घटाने के लिए आरजेडी की टीम "B" के रणनीति से बिहार सचेत रहे".



 













PK पर आरजेडी की 'बी' टीम होने का आरोप

 

अब तक बिहार में आरजेडी और जेडीयू जैसी पार्टियां असदुद्दीन ओवैसी पर बीजेपी की 'बी' टीम होने का आरोप लगाती रहीं. अब प्रशांत किशोर की पार्टी बनने से पहले ही उस पर आरजेडी की 'बी' टीम होने का आरोप लग गया. ऐसे में प्रशांत इस छवि से खुद को कैसे बचाएंगे ये आने वाला समय ही बताएगा. फिलहाल प्रशांत किशोर के एक के बाद एक किए जा रहे महिलाओं और मुसलमानों को लेकर ऐलान से आरजेडी और जेडीयू की नींद उड़ी हुई है. प्रशांत किशोर इंडिया गठबंधन और एनडीए पर निशाना भी साध रहे हैं. उनका कहना है कि वे बिहार की जनता को जनसुराज के रूप में एक नया विकल्प देंगे. उनका कहना है कि अब तक राजनीतिक दलों और सरकार ने यहां के लोगों को सिर्फ और सिर्फ ठगा है.