सीतामढ़ी: बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने बड़ा बयान दिया है. विजय सिन्हा ने मंगलवार को कहा है कि बीजेपी के सत्ता में आने पर सीमावर्ती जिलों में बसे बांग्लादेशियों एवं मदरसे के नाम पर बढ़ रहे आतंकवादियों से संबंधित पुरानी फाइलों को खोला जाएगा. यह बातें उन्होंने सीतामढ़ी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं.
विजय कुमार सिन्हा ने सूबे में लूट, डकैती और हत्या की घटनाओं का जिक्र किया और पुलिसिया कार्रवाई को खानापूर्ति बताया. कहा कि गिरफ्तारी के नाम पर कमजोर एवं निर्दोष लोगों को जेल भेज दिया जाता है और मुख्य आरोपित को बचा लिया जाता है. इस दौरान वे नीतीश कुमार और तेजस्वी पर भी बरसे. दोनों को महाठग बताया. कहा कि दोनों एक-दूसरे को ठग रहे है. एक कुर्सी बचा रहे हैं तो दूसरे कुर्सी के लिए प्रयासरत हैं.
डूबने वाली है जेडीयू की नाव
नीतीश पर हमला करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि जेडीयू की नाव डूबने वाली है. लोग सुरक्षित क्षेत्र की तलाश में हैं. इसके लिए माझी यानी सीएम खुद जिम्मेदार हैं. नीतीश कुमार सभी भरोसेमंद को पार्टी से अलग कर रहे हैं क्योंकि उनको पार्टी का आरजेडी में विलय करना है. एक सवाल के जवाब में कहा कि जो जनता के विश्वास पर खड़ा नहीं उतर सकता उसके लिए पीएम का सपना दूर की बात है.
एक अन्य सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा कि बीजेपी में डील नहीं चलती है. खुद उपेंद्र कुशवाहा ने ही नीतीश कुमार से आरजेडी से डील के बारे में पूछा है. नैतिकता बची हो तो नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. कारण कि जनादेश उन्हें नहीं मिला था.
आगे विजय सिन्हा ने बताया कि सीता की धरती अयोध्या से कम पावन नहीं है. यह सरकार बिहार के गौरव और वैभव की बात करती है पर पर्यटन के क्षेत्र में काम नहीं हो रहा है. पर्यटन के क्षेत्र में विकास होने पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे. अयोध्या की तरह सीतामढ़ी में भी मां सीता की भव्य मंदिर बनना चाहिए. इसके लिए सदन में भी मामला उठाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ये राह नहीं आसां, आग का दरिया है... 'हिस्सा' मिला तो उपेंद्र कुशवाहा कमजोर होंगे या मजबूत? Inside Story