बिहार: संगठन को मजबूत करने में जुटी BJP, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से शुरू की तैयारी
संजय जायसवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी लगातार 5 सालों से अपने संगठन की समीक्षा करती रहती है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मिली हार को लेकर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात किया जाएगा और इस बात की समीक्षा होगी कि आखिर पहले चरण में हार का क्या कारण है.
![बिहार: संगठन को मजबूत करने में जुटी BJP, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से शुरू की तैयारी Bihar: BJP trying to strengthen organization, preparations start now for Lok Sabha elections 2024 ann बिहार: संगठन को मजबूत करने में जुटी BJP, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से शुरू की तैयारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/24011805/Screenshot_2020-11-23-19-41-58-195_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में महागठबंधन से मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल हर जिले में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आत्म चिंतन कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जिला अतिथि गृह में बक्सर और ब्रम्हपुर के प्रखंड स्तर की समितियों से बात की और चुनाव में मिली हार की समीक्षा की.
घंटों चले मीटिंग के बाद संजय जायसवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी लगातार 5 सालों से अपने संगठन की समीक्षा करती रहती है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मिली हार को लेकर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात किया जाएगा और इस बात की समीक्षा होगी कि आखिर पहले चरण में हार का क्या कारण है, ताकि अगले चुनाव में इस तरह की घटना ना घटे. हम अभी से ही इसकी तैयारी कर रहे हैं.
बाहरहाल, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की समीक्षा बैठक क्या वाकई संगठन में पड़ी दरारों को भर देगी या आने वाले लोकसभा चुनाव में ये घातक साबित होगी, यह आने वाला समय बताएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)