Vijay Kumar Sinha Controversial Statement: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी (RJD) को लेकर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने आरजेडी को असुरों की पार्टी बताकर नया सियासी बखेड़ा शुरू कर दिया है. गुरुवार (05 सितंबर) को विजय कुमार सिन्हा दरभंगा में थे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरजेडी को लेकर यह बयान दिया है. सत्ता पक्ष के नेता के इस बयान को सुनकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जरूर तमतमा जाएंगे.


दरअसल तेजस्वी यादव 10 सितंबर से 'कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम' पर निकल रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर आरजेडी की ओर से जारी एक गाइडलाइन में कहा गया है कि हरे गमछा की जगह पार्टी की हरी टोपी एवं बैज के पहनावे को प्राथमिकता देनी है. अब इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने हमला करते हुए कहा, "आरजेडी एक संस्कृति है जो अराजकता, भय और समाज के अंदर उन्माद पैदा करती है."






'धीरे-धीरे सींग भी गायब हो गया... दांत भी गायब हो गया'


आगे विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "इनके गमछा और मुरेठा को देखते ही लोग इनकी पहचान कर लेते हैं. पहले असुरों के सींग होते थे, दांत निकले होते थे तो पहचान में आते थे. अब धीरे-धीरे सृष्टि में बदलाव के बाद सींग भी गायब हो गया और दांत भी गायब हो गया, जो असुर प्रवृत्ति के अराजकता उत्पन्न करने वाले गरीबों को, दलितों को, शोषितों को, पिछड़ों को सताने वाले और समाज को लूट कर अकूत संपत्ति जमा कर अपने परिवार की जमींदारी चलाने वाले हैं वो चेहरा छुपाना चाहते हैं."


'असुर कभी मानवता के हित में नहीं सोच सकता'


उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव आ रहा है. ये लोगों को भरमाना चाहते हैं. बरगलाना चाहते हैं. यह समाज, पूरा बिहार यह जान चुका है कि जो बिहार के मान-सम्मान और स्वाभिमान को बढ़ाएगा, जो बिहार के शब्द को गाली नहीं बनाएगा, हम उसी के साथ चलेंगे. उन्होंने आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो रंग भेद, जाति भेद, क्षेत्र भेद करते रहेंगे, जनता जान गई है. जो अराजकता उत्पन्न करता है वो असुर है. वह असुर कभी मानवता के हित में नहीं सोच सकता.


यह भी पढ़ें- JP Nadda: आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर जेपी नड्डा, 5 अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे, पटना साहिब भी जाएंगे