पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जोरदार हमला किया. विजय सिन्हा ने कहा कि बड़े भाई और छोटे भाई (नीतीश कुमार-लालू यादव) जिसके कंधे पर चढ़ कर ये आसमान छूते हैं उसके कंधे को तोड़ देते हैं. आम जनता जान रही है कि एक को प्रधानमंत्री तो दूसरे को मुख्यमंत्री बनने का सपना दिखाया गया है. कांग्रेस ने पीएम का सपना तोड़ दिया है.


कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कुछ लोग उनके नाम और समाजवाद का चोला पहन कर देश को बर्बाद कर रहे हैं. संविधान बचाने के नाम पर संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार के सारे लोग सवर्णों को गाली  दे रहे हैं. लालू यादव और नीतीश कुमार का इतिहास है कि ये अपने स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकते हैं.


नीतीश और लालू पर बरसे


विजय सिन्हा ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव जिन लोगों के बल पर उठे थे उन सभी लोगों को हासिए पर लाकर उन्होंने खड़ा कर दिया. नीतीश कुमार को भी जिन लोगों ने राजनीतिक पटल पर लाया उसको उन्होंने मिटा दिया. दोनों बड़े भाई छोटे भाई बिहार को ठग रहे हैं. नीतीश कुमार के लिए उनके भतीजे ने क्या-क्या नहीं बोला था. आज नीतीश एक बार फिर उनके साथ हो चुके हैं.


'शिक्षा मंत्री पर नहीं हुई कार्रवाई'


शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर विजय सिन्हा ने आपत्ति जताई. कहा कि रामचरितमानस पर सवाल उठाकर इन लोगों ने करोड़ों लोगों की आस्था पर चोट पहुंचाई है. तेजस्वी यादव द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई भी नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता पर सवाल उठाने वाले संविधान बचाने चले हैं.


बिहार की हालात बदतर: विजय सिन्हा


वहीं, बिहार में जहरीली शराब से होने वाली मौतों और घटनाओं को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार की हालात बदतर हो गई है. छपरा, सीवान में जहरीली शराब से अति पिछड़ा समाज के कई लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई.


यह भी पढ़ें- Watch: बिहार के दारोगा जी तो गजब निकले! शराब माफिया का तोता से पूछा पता, मिट्ठू बोलता रहा- कटोरे-कटोरे