बेतिया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़वा टोला में सोमवार (4 सितंबर) की सुबह दो युवकों पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़वा टोला निवासी बृजकिशोर साह के 32 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. घायल सुजीत कुमार भी गोड़वा टोला का रहने वाला है.


बताया जा रहा है कि मृतक सोनू कुमार बीजेपी कार्यकर्ता है. पूर्व में वार्ड सदस्य रह चुका है. सोनू और सुजीत सुबह टहलने के लिए निकले थे. अचानक उन पर चाकू से हमला हो गया. सुजीत को गर्दन पर दो बार चाकू लगा. किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई. घटना के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रहा है. वहीं घायल सुजीत इसे लड़की से जोड़कर देख रहा है. जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा. पुलिस ने सोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा है. घायल सुजीत के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


सोनू के भाई ने क्या कहा?


मृतक सोनू के भाई मनु कुमार ने बताया कि सुबह में एक व्यक्ति का फोन आया था. उसी ने कहा कि आपका भाई गांव के गोदाम के पास पड़ा हुआ है. गया तो देखा कि उसका भाई सोनू मृत पड़ा है. उठाकर अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने देखने के बाद कहा कि पहले ही मौत हो चुकी है. ग्रामीण राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि बदमाशों द्वारा बीजेपी कार्यकर्ता सोनू कुमार को घेर कर चाकू से गोदकर निर्मम हत्या की गई है. अगर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.


गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी


वहीं इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि दो युवकों पर हमला किया गया है. इसमें सोनू कुमार की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति सुजीत कुमार घायल है. उसका इलाज बेतिया जीएमसीएच में कराया जा रहा है. परिजनों के आवेदन पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: नालंदा में RCP सिंह के रिश्तेदार को मारी गोली, पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- 'नीतीश कुमार की औकात...'