बिहार: चुनाव में जीत के बाद गया में BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, कहा- बिहार की जनता को चाहिए अमन-चैन
दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की जनता अमन चैन चाहती है और इसी पर लोगों ने मतदान किया है और फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
गया: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए की जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. भाजपा मुख्यालय, प्रदेश कार्यालय समेत जिला कार्यालयों में कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को बिहार प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बोधगया में जीत का जश्न मनाते हुए पटाखे जलाए गए और एक दूसरे को गुलाल लगाकर, मिठाईयां बांटी गई. वहीं, महिलाओं ने क्षेत्रीय गीत के माध्यम से पीएम मोदी को जीत की बधाई दी.
इस दौरान मौके पर मौजूद बौद्ध भिक्षु ने हिंसा मुक्त मतदान और मतगणना सम्पन्न कराने पर चुनाव आयोग को बधाई दी और ककहा कि मतगणना और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ यह बड़ी बात है. इधर, दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की जनता अमन चैन चाहती है और इसी पर लोगों ने मतदान किया है और फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. वहीं, सीएम कौन बनेगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़े हैं, तो बिहार सीएम नीतीश कुमार ही होंगे.
यह भी पढ़ें -
Bihar Election Result: संजय राउत ने तेजस्वी को बताया 'मैन ऑफ द मैच', NDA सरकार की स्थिरता पर जताया संदेह Bihar Election: पूर्व CM उमा भारती ने कहा- तेजस्वी संभाल सकते हैं बिहार, लेकिन थोड़े बड़े होने के बाद