Bihar News: लोकसभा चुनाव में विपक्ष के बेहतर प्रदर्शन के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) सतर्क हो गई है. जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी का आम चुनाव में प्रदर्शन खराब हुआ, वहां अब पार्टी एक्शन मोड में नजर आ रही है. ऐसे में बिहार में भी बेहतर प्रदर्शन न कर पाने पर बीजेपी संगठन को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूत करने की तैयारियों में जुट गयी है. 


इस कड़ी में 18 जुलाई को बिहार बीजेपी की प्रदेश विस्तारित कार्यसमिति की बैठक होगी. पटना में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. बैठक में राजनाथ सिंह पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बीते लोकसभा चुनाव की समीक्षा और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा.  


आम चुनाव में मिला झटका
प्रदेश विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा सहित तमाम सीनियर नेता, कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को बड़ा नुकसान हुआ था. इस बार एनडीए को 30 सीट पर जीत नसीब हुई, जबकि 2019 के आम चुनाव में एनडीए को 39 सीटों पर जीत मिली थी. दरअसल, प्रदेश की 40 सीटों में बीजेपी को 12 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि एनडीए को 30 सीट मिली थी.


2019 के मुकाबले NDA को 9 सीटों का नुकसान
वहीं 2019 के मुकाबले बीजेपी को पांच सीटों का और एनडीए को 9 सीटों का नुकसान हुआ था. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की क्या रणनीति रहेगी. इन सब मुद्दों पर बिहार बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में चर्चा होगी. बता दें बिहार में 2025 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है. 



यह भी पढ़ें: Rupauli By-Elections: रुपौली उपचुनाव के लिए आज थम जाएगा प्रचार, पप्पू यादव किसकी तरफ रहेंगे? दे दिया संकेत