(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Patna News: लीकेज की वजह से सरिया फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई मजदूर घायल, बिना सुरक्षा करते हैं मजदूरी
फैक्ट्री के एक मजदूर ने बताया कि काम करने के दौरान लोहे की भट्टी में लीकेज के कारण ब्लास्ट हुआ, जिससे काम कर रहे कई मजदूर घायल हो गए. उसने यह भी कहा कि कंपनी की तरफ से कोई सेफ्टी नहीं दी जाती है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में गुरुवार को सरिया फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ. बिहटा थाना क्षेत्र के महादेव फुलवारी स्थित बालमुकुंद सरिया के फैक्ट्री में लीकेज की वजह से भट्टी ब्लास्ट कर गया, जिसके बाद फैक्ट्री में भगदड़ मच गई. इस हादसे में लगभग छह मजदूर घायल हो गए हैं. दरअसल, भट्टी ब्लास्ट करने की वजह से जलता लोहा छिटक कर मजदूरों पर पड़ गया, जिससे वे घायल हो गए हैं. घटना के बाद काम में लगे सभी मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई.
मजदूर ने कही ये बात
हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और ना ही इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है. लेकिन फैक्ट्री के आस पास रहने वाले लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हुआ, जिस कारण तेज आवाज आई. वहीं, फैक्ट्री के एक मजदूर ने बताया कि काम करने के दौरान लोहे की भट्टी में लीकेज के कारण ब्लास्ट हुआ, जिससे काम कर रहे कई मजदूर घायल हो गए. साथ ही मजदूर ने यह भी कहा कि कंपनी की तरफ से कोई सेफ्टी नहीं दी जाती है, जिस कारण इस तरह की घटना होती है.
Lalu Yadav Wikipedia Page: लालू प्रसाद यादव के विकिपीडिया पेज से छेड़छाड़, जानवर की तस्वीर लगाई गई
वहीं, जब इसकी जानकारी बिहटा थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह से ली गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ना ही कोई जानकारी कंपनी के तरफ से आई है और ना ही घायल हुए मजदूर के परिजन थाने पहुंचे हैं. जब तक कोई मजदूर या उनके परिजन थाने नहीं आते हैं, तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है. गौरतलब है कि सरकार की तरफ से सभी फैक्ट्री को मजदूरों को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया गया है. इसके बावजूद कंपनी की तरफ से लापरवाही की जाती है, जिसका खामियाजा मजदूर उठाते हैं.
यह भी पढ़ें -