खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में गुरुवार को हुए बम धमाके में चार बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए. घटना जिले नगर थाना के बखरी बस स्टैंड के पास हुई, जिसमें 12 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की मानें तो घायलों में से चार की स्थिति काफी गंभीर है. जानकारी अनुसार घटना गुरुवार की शाम करीब 4 बजकर 25 मिनट पर घटी है.


जांच के लिए मौके पर पहुंचे एसपी


घायलों की पहचान मंगल सदा के पांच वर्षीय पुत्र साजन कुमार, अशोक सदा के आठ वर्षीय पुत्र राजा कुमार, दिनेश सदा के पुत्र टिक्कू कुमार, मंगल सदा के पुत्र अर्जुन सदा, अशोक सदा, पुलिस सदा के पुत्र सतीश सदा और छोटू सदा की पत्नी बिजली देवी और श्रवण कुमार के पुत्र सुदर कुमार के रूप में हुई है. ब्लास्ट की खबर सुनकर एसपी खगड़िया ने खुद मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की है.


Russia Ukraine War: परिजनों की बढ़ी बैचनी तो एक्शन में आई बिहार सरकार, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क साधना किया शुरू


झोपड़ी के उड़ गए परखच्चे


बताया जाता है कि घटना का शिकार हुए सभी लोग कचरा चुनने का काम करते हैं. गुरुवार को वे जिले के नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर से कचरा चुनकर लाए थे. इसके बाद वे सभी दान नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास स्थित अपनी झोपड़ी में कचरे को अलग कर रहे थे. इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिसके सभी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.


स्थानीय लोगों ने बताया कि कुल चार ब्लास्ट हुए हैं. पहले ब्लास्ट आवाज काफी हल्की थी. जबकि अंतिम ब्लास्ट इतना जोरदार था कि जहां कचरा चुना जा रहा था, उस जगह के परखच्चे उड़ गए. खबर लिखे जाने तक घटनस्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. ब्लास्ट के कारणों का पता लगाया जा रहा था.


यह भी पढ़ें -


Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू, नीतीश सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस


'डर लग रहा है...', यूक्रेन में फंसे गोपालगंज के छात्रों ने घर वापसी की लगाई गुहार, कहा- जल्दी हमें यहां से निकालिए