जहानाबाद: बिहार की राजधानी पटना से मसौढ़ी ब्लॉक कार्यालय जाने के लिए सोमवार की सुबह निकले प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार लापता हो गए हैं. घर नहीं पहुंचने पर बीएओ की पत्‍नी पूनम कुमारी ने पटना के कंकडबाग थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी अनुसार अजय कुमार अपनी पत्‍नी पूनम कुमारी के साथ राजधानी पटना के कंकड़बाग, दक्षिणी चांदमारी रोड स्थित बुद्धनगर, रोड नंबर-2 में किराए के एक मकान में रहते हैं. वे मसौढ़ी प्रखंड कृषि कार्यालय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.


सोमवार की सुबह ड्यूटी जाने के लिए निकले थे


परिजनों की मानें तो वे बीते सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने घर से मसौढ़ी कार्यालय जाने के लिए स्टेशन निकले थे. लेकिन वे ना ही कार्यालय पहुंचे और ना ही पटना अपने घर लौटे. दरसअल, जब वे घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी पूनम कुमारी ने मसौढ़ी प्रखंड कृषि कार्यालय के कर्मियों से संपर्क किया. इस दौरान उन्हें पता चला कि उनके पति अजय कुमार सोमवार को कार्यालय नहीं पहुंचे थे. ऐसे में उन्‍होंने कंकडबाग थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.


मसौढ़ी पुलिस भी कर है जांच


इस संबंध में इंस्पेक्टर रंजीत कुमार रजक ने बताया कि बीएओ के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया है. उनका लास्‍ट लोकेशन सरवां के पास का है और उसके बाद उनका मोबाइल स्‍वीच ऑफ हो गया है. उन्‍होंने बताया कि मामला पटना के कंकडबाग थाना में दर्ज है. इसके बाबजूद वे अपने स्‍तर से इसकी जांच कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें - 


CM नीतीश ने कहा- पुलिस अपराधियों के साथ सख्ती से आए पेश, लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर हमला, कहा- बिहार पुलिस बकरा खोज रही है?