बिहार बोर्ड के एग्जाम में छात्रा ने लिखी ऐसी बात कि नहीं रुकेगी हंसी, पढ़कर शिक्षक भी हैरान
Bihar Board 10th Exam Answer Sheet Viral: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियों का मूल्यांकन तेजी से हो रहा है. जिन विद्यालयों में कॉपी चेक हो रहा है वहां कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है.
![बिहार बोर्ड के एग्जाम में छात्रा ने लिखी ऐसी बात कि नहीं रुकेगी हंसी, पढ़कर शिक्षक भी हैरान Bihar Board 10th Exam Answer Sheet Viral Student Wrote Please Paas in Math Paper ANN बिहार बोर्ड के एग्जाम में छात्रा ने लिखी ऐसी बात कि नहीं रुकेगी हंसी, पढ़कर शिक्षक भी हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/ab5eba6ee7a5c85cb615e98cc3c544211710256671426169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा खत्म हो चुकी है और बहुत जल्द रिजल्ट भी जारी होने वाला है. इन सबके बीच जिन स्कूलों में शिक्षक कॉपी का मूल्यांकन कर रहे हैं वहां से हैरान कर देने वाली चीजें भी सामने आ रही हैं. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में एक छात्रा ने कॉपी में ऐसी बात लिखी है कि जानकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. कॉपी में अजब-गजब चीज लिखी गई है. पढ़कर शिक्षक भी हैरान रह गया. यह आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जाता है कि गया के +2 जिला स्कूल में बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की कॉपी की जांच की जा रही है. एक छात्रा ने कॉपी में लिखा है, "सर हमारे मैथ में क्रॉस लग गया है. सर आपसे इतना रिक्वेस्ट है कि आप हमारे मैथ को निकाल दीजिए सर... प्लीज सर प्लीज. सपना को मत तोड़िएगा सर. हम गरीब घर की लड़की हैं. हमारे मां-पापा का मेरे पे भरोसा है. हमारे मां-पापा के भरोसा को ठुकरा दीजिएगा सर? सर प्लीज सर प्लीज."
कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा कॉपियों का मूल्यांकन
कॉपी में इस तरह की बातों को पढ़कर मूल्यांकन करने वाले शिक्षक भी अचंभित हो रहे हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियों का मूल्यांकन तेजी से हो रहा है. जिन विद्यालयों में कॉपी चेक हो रहा है वहां कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है. इमोशनल नोट्स पढ़कर इस अपील से शिक्षक भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
नाम न बताने की शर्त पर कॉपी जांच कर रहे एक शिक्षक ने बताया कि इस प्रकार के इमोशनल नोट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है. प्रश्नों का उत्तर देने के ही अंक दिए जाते हैं. जो छात्र प्रश्नों का सही उत्तर लिखेंगे उन्हें अंक दिए जाते हैं. उत्तर में ऐसे नोट्स लिखने वाले को जीरो अंक ही मिलते हैं. बता दें कि इसके पहले भी इस तरह के अजब-गजब आंसर शीट वायरल हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मधुबनी के फुलहर पहुंची परिक्रमा यात्रा, पुष्प वर्षा से हुआ डोले का स्वागत, इसके बारे में जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)