(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 78 फीसदी अभ्यर्थी हुए पास, ऐसे करें चेक
biharboardonline.bihar.gov.in Bihar Board 10th Result 2021 LIVE Updates: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2021, 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
LIVE
Background
BSEB Bihar Board Matric Result 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना, (BSEB) के कक्षा 10वीं की परीक्षा के नतीजों की घोषणा 3.30 बजे प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगें.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा संबंधी नोटिस जो कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा 05.04.2021 को दोपहर बाद 3:30 पर किया जाएगा. इस अवसर पर संजय कुमार अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग भी मौजूद रहेंगें.
Bihar Board 10th Result 2021: स्टूडेंट्स ऐसे कर सकेंगे चेक
- स्टूडेंट्स सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट in को लॉग इन करें.
- होम पेज पर Annual Secondary School Examination Result, 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब जो नया पेज खुलेगा उस पर रोल कोड या रोल नंबर डालें और सर्च पर क्लिक करें. क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. इसका प्रिंट आउट ले लें.
17 से 24 फरवरी तक हुई थी बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2021, 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.