Bihar Board 10th Result 2023: शिक्षा मंत्री और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट, देखें टॉपर्स की लिस्ट
BSEB 10th Result 2023: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर देखें.
Bihar Board Matric Result 2023: बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट आज शुक्रवार (31 मार्च) को जारी कर दिया गया. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Bihar Education Minister Chandrashekhar) और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishor) ने रिजल्ट जारी किया है. इस परीक्षा में प्रदेश भर से 1637414 लाख बच्चे शामिल हुए थे. इनमें 806201 छात्र और 831213 छात्राएं शामिल हुईं थीं. मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक हुई थी और अब रिजल्ट जारी हुआ है. छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस बार 81.04 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. मोहम्मद युम्मान अशरफ ने टॉप किया है जो इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा का छात्र है. 489 अंक मिला है. राज्य में प्रथम स्थान है. दूसरे स्थान पर दो लड़कियां हैं. नम्रता कुमारी (भोजपुर) और ज्ञानी अनुपना (औरंगाबाद) 486 अंक मिले हैं. नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिम चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयनंनदन कुमार पंडित तीसरे स्थान पर हैं.
टॉप 5 में 21 विद्यार्थी हैं. टॉप 6 से 10 में 69 विद्यार्थी हैं. आनंद किशोर ने बताया कि 5 साल से बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट देश भर में सबसे पहले जारी किया जाता रहा है. देश भर में बिहार बोर्ट ने कीर्तिमान स्थापित किया है. इस बार टॉप 5 की लिस्ट में 11 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं.
हर बार सिमुलतला विद्यालय पर रहता था नजर
बता दें कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय को 'टॉपर्स की फैक्ट्री' कहा जाता है. यहां के छात्रों टॉपर्स की लिस्ट में रहते हैं. हर बार रिकॉर्ड बनाते हैं. हालांकि बीते कुछ वर्षों के आंकड़ों ने निराश किया है. वर्ष 2015 में टॉप टेन में 30, 2016 में 42, 2019 में 16, 2020 में 6, 2021 में 13 और 2022 में सिर्फ पांच छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई थी.
इस तरह चेक करें मैट्रिक 2023 का रिजल्ट (Matric 2023 Result)
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – BSEB Bihar Board 10th Result 2023. इस पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही एक नई लॉगिन विंडो दिखेगी. इस पर अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें और इंटर बटन दबा दें.
इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे चेक कर लें.
पिछले पांच साल का रिकॉर्ड देखें
साल 2022 में 79.88% छात्र सफल
साल 2021 में 78.17% छात्र सफल
साल 2020 में 80.59% छात्र सफल
साल 2019 में 80.73% छात्र सफल
साल 2018 में 68.89% छात्र सफल
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Daughter: भतीजी से मिलने दिल्ली पहुंचे तेज प्रताप यादव, गोद में लेकर मुस्कुराते हुए कही ये बात