Bihar Board 12th Arts Toppers 2023: पूर्णिया की मोहद्दिसा ने आर्ट्स में मारी बाजी, टॉपर को मिलेंगे एक लाख रुपये और लैपटॉप
Bihar Board Result 2023: बिहार बोर्ड की परीक्षा 11 फरवरी को खत्म हुई थी. लगभग 40 दिनों के बाद परीक्षा के परिणाम जारी किए गए हैं. छात्र रिजल्ट को लेकर बेचैन थे.
पटना: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा मंगलवार को कर दी गई. इस साल इंटर की परीक्षा में कुल 10 लाख 91 हजार 958 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इसका प्रतिशत 83.07 रहा. वहीं बिहार बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम में पूर्णिया की मोहद्दिसा ने टॉप किया है. मोहदिस्सा उच्च माध्यमिक विद्यालय बायसी की छात्रा है. मोहद्दिसा को 500 नंबर में कुल 475 अंक प्राप्त हुए हैं. उसने 95 प्रतिशत लाकर आर्ट्स से बिहार में टॉप किया है.
छात्रों को शिक्षा विभाग से मिलेगा इनाम
सभी टॉपर छात्रों को एक लाख रुपये नकद और साथ में लैपटॉप भी दिया जाएगा. साथ ही किंडल ई-बुक भी मिलेगा. वहीं सेकेंड टॉपर को 75 हजार रुपये नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक मिलेगा. थर्ड टॉपर की बात करें तो उन्हें 50 हजार रुपये नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक मिलेगा. आर्ट्स में दूसरी टॉपर कुमारी प्रज्ञा हैं. सौरभ कुमार थर्ड टॉपर हैं. चौथे नंबर पर लक्ष्मी कुमारी और पांचवे नंबर पर मो. शारिक एवं चंदन कुमार हैं. इन दोनों को ही 465 अंक प्राप्त हुए हैं.
11 फरवरी को खत्म हुए थे 12वीं के पेपर
देश भर में बिहार बोर्ड ने सबसे पहले इंटर के एग्जाम का रिजल्ट जारी किया है. सभी संकाय में लड़कियां टॉपर रही हैं. साल 2022 में भी परीक्षा का परिणाम जल्द जारी हुआ था. बीते साल महज 29 दिन में ही बिहार बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी किया गया था. हालांकि साल 2023 में भी लगभग 40 दिनों के अंदर ही परिणाम जारी कर दिया गया है. बताया गया था कि 31 मार्च तक परीक्षा के परिणाम जारी हो सकते थे, लेकिन ये 10 दिन पहले ही आ गया.
कुल 13 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने एग्जाम दिया है. बता दें कि आर्ट्स स्ट्रीम में बीते साल संगम राज ने 482 अंक (96.40) लाने के साथ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. कटिहार की रहने वाली श्रेया दूसरी जबकि मधेपुरा की रहने वाली ऋतिका रत्न तीसरे स्थान पर थीं.
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों में खुशी
हालांकि परीक्षा के परिणामों को लेकर गहमागहमी की स्थिति बनी हुई थी. सोशल मीडिया पर 22 मार्च को एग्जाम के रिजल्ट आने की बात कही गई थी. छात्र भी काफी परेशान थे. बार बार रिजल्ट को लेकर अपडेट देख रहे थे और कंफ्यूज भी हो रहे थे. हालांकि अब परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्रों में खुशी की लहर है. सभी बच्चों ने अच्छा परफॉर्म किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Science Toppers 2023: खगड़िया की आयुषी बनीं साइंस स्ट्रीम की पहली टॉपर, जानें टॉप 5 छात्रों के नाम