Bihar Board 12th Commerce Toppers 2023: कॉमर्स में सौम्या ने किया बिहार टॉप, सभी छात्रों को शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
Bihar Board Inter Result 2023: बिहार बोर्ड ने मंगलवार को परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. दो बजे शिक्षा मंत्री ने घोषणा करते हुए सभी स्ट्रीम के टॉपर्स का नाम अनाउंस किया.
पटना: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया. मंगलवार को इंटर का रिजल्ट जारी किया गया जिसमें कॉमर्स संकाय में 475 नंबर के साथ सौम्या शर्मा 95% लाकर पहले स्थान पर रहीं. रजनीश पाठक को 475 अंक मिले हैं. वो भी 95% मार्क्स के साथ टॉपर बने हैं. वाणिज्य संकाय में सेकेंड टॉपर पर भूमि कुमारी, तनुजा और कोमल हैं. भूमि सीतामढ़ी की रहने वाली हैं. उन्हें 474 अंक मिले हैं. सौम्या शर्मा और रजनीश पाठक औरंगाबाद से हैं और दोनों ही एस सिन्हा कॉलेज के हैं. वहीं तीसरे स्थान पर पायल और सृष्टि अक्षय हैं.
इसके अलावा चौथे स्थान पर विधि और सोनम हैं जबकि पांचवा स्थान पूजा और नीलम कुमारी ने हासिल किया है. रिजल्ट जारी करने के दौरान शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ,शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और आनंद कुमार मौजूद रहे. शिक्षा मंत्री ने कहा बिहार के छात्र छात्राएं बिहार का नाम रोशन करेंगी तो भारत का नाम भी रोशन होगा.
लड़कियां और उनके अविभावक को मंत्री ने दी बधाई
रिजल्ट जारी कर शिक्षा मंत्री ने अपर मुख्य सचिव और आनंद कुमार को धन्यवाद दिया. वहीं टॉपर छात्र-छात्राओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि टॉप करना अपने आप में एक बड़ी बात है. इस बार वाणिज्य संकाय में जॉइंट रूप से एक छात्र और छात्रा ने टॉप किया है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने उन्हें बधाई दी. इसके अलावा लैपटॉप, ई-बुक रीडर, रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जाने की घोषणा भी की है. वहीं अविवाहित लड़कियों को जिसने इंटर में टॉप किया है उन्हें 25-25 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. लड़कियां और उनके अविभावक को मंत्री ने विशेष रूप से बधाई देने की बात कही. लड़कियां इस बार भी तीनों संकाय में टॉपर रहीं.
13 लाख 18 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी
स्टूडेंट का इंतजार खत्म हो गया. रिजल्ट के लिए छात्र और छात्राओं की धड़कन बढ़ी हुई थी. इसके लिए बिहार बोर्ड ने लिंक जारी किया था. हालांकि बहुत जगह नेटवर्क डाउन रहा. बता दें कि इस साल 13 लाख 18 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. साल 2023 इंटरमीडिएट का एग्जाम एक फरवरी को शुरू हुआ था वहीं 11 फरवरी को एग्जाम समाप्त हुआ था.
2022 में अंकित गुप्ता टॉपर रहे
साल 2022 के टॉपर की बात करें तो पटना के अंकित गुप्ता 94.6 %के साथ प्रथम स्थान पर थे. वहीं नवादा और गया की मुस्कान सिंह 94.4% लेकर दूसरे स्थान पर थीं तो गोपालगंज की अंजलि कुमारी 94 % के साथ दूसरे नंबर पर थीं. लास्ट इयर इंटर के एग्जाम में लड़कियों का जलवा रहा था जो इस साल भी कायम रहा.
यह भी पढ़ें- Bihar Board Science Topper 2023: बिहार टॉपर आयुषी ने उम्मीद पर भरोसा कर लहराया परचम, कहा- सोचा नहीं था कि...