Bihar Board 12th Exam: बिहार बोर्ड से 2024 में इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र ध्यान दें! BSEB ने दी ये जरूरी जानकारी
Bihar Board Second Dummy Admit Card: बिहार बोर्ड की ओर से द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी किया गया है. जानिए त्रुटि में सुधार के लिए क्या-क्या करना होगा.
पटना: साल 2023 के खत्म होने में करीब डेढ़ महीने बचे हैं. इसके बाद अगले साल 2024 में परीक्षाओं का सिलसिला शुरू हो जाएगा. 2024 में अगर आप भी बिहार बोर्ड (Bihar Board) से इंटर की परीक्षा देने वाले हैं तो फिर यह जरूरी खबर आपके लिए है. मंगलवार (14 नवंबर) को डमी एडमिट कार्ड के संबंध में बिहार बोर्ड की ओर से जरूरी जानकारी दी गई है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बताया गया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के भरे गए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के आधार पर उनका द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी किया गया है. द्वितीय डमी एडमिट कार्ड आधाकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर त्रुटि सुधार के लिए दिनांक 21.11.2023 तक अपलोड रहेगा.
त्रुटि पाए जाने पर सुधार के लिए क्या करें?
यह भी बताया गया है कि द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में विद्यार्थियों के नाम या उनके माता-पिता के नाम तथा जन्म तिथि में यदि त्रुटि पाई जाती है तो उसके सुधार के लिए शिक्षण संस्थान के प्रधान शिक्षण संस्थान के लेटर हेड पर पत्रांक, दिनांक अंकित करते हुए अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ समिति के EMail ID reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर संगत साक्ष्य के साथ प्रतिवेदन भेजेंगे.
इन तीन प्रकार की त्रुटियों का सुधार समिति स्तर पर विधिवत निर्णय लेते हुए कृत कार्रवाई की सूचना संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान को उनके E-Mail पर दी जाएगी. यदि द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में लिंग, जाति, दिव्यांगता, धर्म, फोटो, हस्ताक्षर, विषय, राष्ट्रीयता, आधार नंबर, वैवाहिक स्थिति या परीक्षार्थी की कोटि में त्रुटि हो तो इसका सुधार संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा किया जाएगा.
द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में यदि त्रुटि पाई जाती है तो विद्यार्थी स्वयं उस त्रुटि को सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति (फोटोकॉपी) अपने संस्थान के प्रधान को सुधार के लिए उपलब्ध करा देंगे. इसके आधार पर शिक्षण संस्थान के प्रधान की ओर से विद्यार्थी के उक्त विवरण में ऑनलाइन त्रुटि सुधार किया जाएगा. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी पर द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी करने एवं त्रुटि सुधार के लिए समिति की ओर से Message/EMail भी भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में सिगरेट नहीं देने पर लड़की की गोली मारकर हत्या, ASP बाढ़ के नेतृत्व में छापेमारी शुरू