सीतामढ़ी: बिहार बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं का रिजल्ट जारी किया. इस बार के रिजल्ट में छात्राओं का जलवा रहा. सीतामढ़ी जिले की सुरसंड नगर पंचायत के निवासी मनोज कुमार की बेटी भूमि कुमारी ने कॉमर्स संकाय से राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. भूमि की सफलता से पूरे परिवार के सदस्य काफी खुश हैं. भूमि के पिता मनोज कुमार ऑटो चलाते हैं. ऑटो चलाने से जो कमाई होती है उसी से घर चलता है और बेटी की पढ़ाई भी हुई. आज रिजल्ट के बाद परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है.


भूमि कुमारी ने विशेश्वर रामेश्वर बालिका उच्च विद्यालय से 12वीं की पढ़ाई की है. भूमि को 474 अंक मिले हैं. हालांकि कॉमर्स में 474 अंक दो और बच्चों को मिला है. औरंगाबाद की तनुजा सिंह और गया की कोमल कुमारी को भी 474 नंबर मिले हैं. भूमि के पिता मनोज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी. रहने के लिए ठीक-ठाक अपना घर भी नहीं था. गृहस्थी की गाड़ी ठीक तरीके से नहीं चल नहीं पा रही थी लेकिन पिता ने किसी तरह आज बेटी को पढ़ाया जिसका रिजल्ट सामने है.


लोन पर पिता ने लिया था ऑटो


बताया गया कि भूमि के पिता ने लोन पर एक ऑटो लिया था. इसके बाद ऑटो चला कर वह अपने परिवार का परवरिश कर रहे हैं. भूमि अपने पिता की कड़ी मेहनत देखकर प्रभावित थी. ऐसा लग रहा था कि मन में उसने ठान लिया था कि पिता की नजरों में एक होनहार बिटिया के रूप में खुद को साबित करना है. वह सपना उसका आज साकार हो गया.


बच्चों की पढ़ाई में कोताही नहीं


भूमि तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी है. दूसरा भाई क्लास आठ में पढ़ता है. सबसे छोटा भाई कक्षा तीन में पढ़ता है. भूमि के पिता मनोज ने कहा कि आर्थिक तंगी का सामना उनके परिवार ने हमेशा किया है, लेकिन बच्चों को पढ़ाने में उन्होंने कभी कोताही नहीं की. उनके बच्चे पढ़ लिखकर समाज में उनका नाम रोशन करें, उनकी बस यही तमन्ना है. आज बेटी की सफलता से दिल खुश है. बताया कि भूमि को आगे पढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Board Success Story: मोहद्दिसा ने बताया कैसे किया बिहार टॉप, कहा- अगला मिशन UPSC, जानें सफलता के मंत्र