Bihar BSEB 12th Result 2023: इंटर के रिजल्ट की तारीख आई? यहां जानें अब किस डेट की हो रही है चर्चा
BSEB Inter Result 2023 Updates 2023: 14 मार्च से टॉपर्स का वेरिफिकेशन शुरू किया गया था जो शनिवार (18 मार्च) को पूरा होना था. पूरा नहीं होने के चलते रविवार को भी वेरिफिकेशन किया गया है.
LIVE
Background
Bihar Board Intermediate Result 2023: बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) कभी भी इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट का सारा काम पूरा कर चुका है. रिजल्ट में पारदर्शिता के लिए 14 मार्च से टॉपर्स का वेरिफिकेशन शुरू किया गया था जो शनिवार (18 मार्च) तक पूरा हो गया. इसमें बिहार के लगभग 400 वैसे टॉपर्स थे जिनका अंक 90 प्रतिशत के आसपास या उससे ज्यादा था. उन्हें कॉल करके बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय बुलाया गया था और वेरिफिकेशन किया गया.
वेरिफिकेशन में बुलाए गए सभी छात्र-छात्राओं से कुछ सवाल किए गए थे. सभी विषयों के टीचर मौजूद थे. सभी विषयों पर 1-2 प्रश्न पूछे गए थे. साथ में राइटिंग को भी मिलाया गया. वर्ष 2017 से इंटरमीडिएट और मैट्रिक की परीक्षा में रिजल्ट से पहले टॉपर्स या ज्यादा अंक लाने वाले छात्र- छात्राओं का वेरिफिकेशन किया जाता है. इससे पहले यह नियम नहीं था. 2016 में आर्ट्स में बिहार टॉप करने वाली रूबी राय का मामला काफी चर्चा में हुआ था. साल 2016 में बिहार की छवि दागदार हुई थी. इसलिए अब वेरिफिकेशन किया जाता है.
बिहार बोर्ड वेबसाइट लिंक (Bihar Board Website Link)
बिहार बोर्ड के छात्र रिजल्ट इन तमाम वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com और results.biharboardonline.com पर जारी किए जाएंगे. शुरुआत में लिंक कई बार नहीं खुलते हैं. एक साथ रिजल्ट चेक करने के कारण ऐसी समस्या कई बार आती है.
इस तरह से चेक करें अपना रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
biharboardonline.bihar.gov.in बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट है.
इस लिंक पर जाने के बाद वेबसाइट पर दिए गए 12 वीं कक्षा के रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर सबमिट करें.
इसके बाद पेज खुलने पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
छात्र चाहें तो रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar Board Result: आज जारी नहीं होगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट आज जारी नहीं होगा. छात्रों को उम्मीद थी कि आज सोमवार को बिहार बोर्ड की ओर से जारी किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बता दें कि अगर रिजल्ट जारी होना होता तो यह तीन बजे तक हो जाता या फिर अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से अपडेट आ जाता लेकिन अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है.
Bihar Board Result 2023: इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाकर देखें. कई बार रिजल्ट जारी होने के बाद साइट स्लो हो जाते हैं. इन वेबसाइट पर रिजल्ट को देखा जा सकता है.
biharboardonline.bihar.gov.in
secondary.biharboardonline.com
results.biharboardonline.com
Bihar Board Result: 12 मार्च से ही वायरल है ये पोस्ट
बीएसईबी रिजल्ट के नाम से यह पेज वेरिफाईड नहीं है. इस पेज पर 12 मार्च को ही यह पोस्ट किया गया है कि 22 मार्च को रिजल्ट जारी किया जाएगा. यह वेरिफाइड नहीं है इसलिए यह कितना सही है इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है.
Result to be announced on 22.03.2023#BSEB #BiharBoard #Inter_Result_2023 #BSEB_Inter_Result_2023 #Bihar_Board_12th_Result_2023
— Bseb Results (@bseb_results) March 12, 2023
Bihar Board Intermediate Result 2023@bseb_results @ABPNews @aajtak @BBCHindi @officialbseb @DainikBhaskar@Live_Hindustan pic.twitter.com/GKMa3Ol5Bp
Bihar Board Inter Result 2023 Date: 22 मार्च को आ सकता है रिजल्ट
इधर सोशल मीडिया पर चर्चा है कि 22 मार्च को रिजल्ट जारी किया जाएगा. तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर रहेंगे. हालांकि इसको लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Bihar Board Result 2023: 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले 400 छात्र
इस बार इंटर की परीक्षा में 400 वैसे टॉपर्स हैं जिनका अंक 90 प्रतिशत के आसपास या इससे ज्यादा है. ऐसे छात्रों की बिहार बोर्ड की ओर से लिस्ट बनाई गई. सबको फोन करके बुलाया गया और वेरिफिकेशन किया गया. कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स के संकाय वाले ये छात्र हैं.