Bihar Board 12th Result Result: बिहार में साइंस के सेकेंड टॉपर हिमांशु ने बताया सफलता का मंत्र, abp न्यूज़ से क्या कुछ बोले?
Bihar BSEB Inter Result 2023: एबीपी न्यूज़ ने हिमांशु शर्मा से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा की और बताया कि वह इतने अच्छे अंक लाने में कैसे कामयाब रहे.
BSEB 12th Science Topper List: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में हिमांशु कुमार ने टॉपरों की लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया. नालंदा के हरनौत के आरपीएस कॉलेज में पढ़ने वाले हिमांशु ने 12वीं की परीक्षा में 472 नंबर प्राप्त किए जो 94.4 फीसद है. एबीपी न्यूज़ ने हिमांशु शर्मा से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा की और बताया कि वह इतने अच्छे अंक लाने में कैसे कामयाब रहे.
आपने परीक्षा को लेकर कैसे और कहां से तैयारी की?
हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कॉलेज के अध्यापकों को दिया. हिमांशु ने कहा कि उनके टीचर उन्हें अच्छे से पढ़ाते थे. उन्होंने पूरी तैयारी अपने कॉलेज में ही की. उन्होंने कहा कि हमारे टीचर जो भी पढ़ाते थे उसे हम ध्यानपूर्वक पढ़ते थे, हमारा लक्ष्य था कि हम जो भी पढ़ें उसमें बेहतर से बेहतर करें.
आगे आपके जीवन का क्या लक्ष्य है?
हिमांशु ने कहा कि आगे हम ऐसा कुछ करना चाहते हैं जिससे हमारे गांव का नाम रौशन हो सके. अभी आगे क्या करना है इसके बारे में सोच रहे हैं.
परीक्षाओं को लेकर आपने कैसे तैयारी की, आप कितने घंटे पढ़ते थे?
मैं घंटा नहीं गोल देखकर पढ़ता था. हमने पहले टार्गेट बनाया कि आज हमें इस विषय में इतना कम्प्लीट करना है. मैंने हर विषय पर बराबर फोकस किया.
आपका पसंदीदा विषय कौनसा था और कौनसे टीचर ने आपकी मदद की?
गणित मेरा पसंदीदा विषय है. हमारे गणित के अध्यापक काफी सपोर्टिव थे, उन्होंने हमें मोटिवेट किया, जिसकी वजह से हम इतना अच्छा कर पाए. स्कूल के सभी टीचरों ने काफी मोटिवेट किया, जिसकी वजह से हम इस मुकाम पर पहुंचे. हम अपने सभी टीचरों को धन्यवाद देना चाहते हैं.
आप अपने रिजल्ट से संतुष्ट है या थोड़ा दुख है कि नंबर-1 की पोजिशन से चूक गए?
मैं अपने रिजल्ट से संतुष्ट हूं. मैंने जितनी मेहनत की उसका परिणाम मुझे मिला.
जो लोग बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिये क्या सुझाव हैं?
जो भी पढ़ें उसे पूरे फोकस के साथ पढ़ें, कुछ भी छूटना नहीं चाहिए. पढ़ाई लगातार करें, पढ़ाई में निरंतरता बनी रहे.
अब आगे क्या देख रहे हैं, मतलब क्या करना चाहते हैं?
SSC-CGL की तैयारी करना चाहता हूं.
आपके लिए सफलता का मंत्र क्या है?
जो भी पढ़ें ध्यान से पढ़े, पढ़ाई में निरंतरता बनाए रकें और हर सब्जेक्ट को रिवाइज करते रहें.
जो बच्चे परीक्षा में अच्छा नहीं कर पाए या फेल हो गए उनके लिये क्या कहना चाहेंगे?
कोई भी परीक्षा आखिरी नहीं होती. जो हो गया उसे भूलकर आगे के लिए अच्छी तैयारी करें.
कॉलेज प्रिंसिपल ने की हिमांशु की जमकर तारीफ
आरपीएस कॉलेज के प्रिंसिपल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि हिमांशु हमेशा अपने अध्यापकों के साथ पढ़ाई में सहयोग करता था, स्कूल में जो भी इंटरनल एग्जाम या परीक्षा होती थी उसमें टॉप करता था. क्लास में जो भी पढ़ाया जाता था वह उसके अलावा भी बहुत से प्रश्न पूछता था. उन्होंने कहा कि हिमांशु 11वीं कक्षा से बहुत मेहनती था.
साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट
आयुषी नंदन
हिमांशु कुमार
शुभम चौरसिया
अदिति कुमारी
रमा भारती
पीयूष कुमार
अभिषेक राज
तनु कुमारी
रुचिका राज
यह भी पढ़ें: Bihar BSEB 12th Result 2023 Live: बिहार बोर्ड के इंटर के परिणाम घोषित, साइंस में आयुषी ने किया टॉप