लखीसराय: बिहार बोर्ड ने बीते मंगलवार (21 मार्च) को 12वीं का रिजल्ट जारी किया. रिजल्ट में सेकेंड डिवीजन देखने के बाद लखीसराय के एक छात्र ने अपनी जान दे दी. छात्र शेखपुरा नगर क्षेत्र के कच्ची रोड में रहकर इंटर की तैयारी कर रहा था. लखीसराय के रामचंद्रपुर गांव निवासी गोपाल सिंह के पुत्र राहुल कुमार ने जहर खा कर आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है. इसमें उसने परिजनों से माफी मांगी है. इसके साथ ही बड़ा खुलासा भी हुआ है.


बताया गया कि मंगलवार को रिजल्ट जारी हुआ और उस दिन रात में उसने जहर खा लिया था. घटना के बाद आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. अगले दिन बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गाय. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू की है.


सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात


इधर सुसाइड नोट में छात्र राहुल ने चौंकाने वाली बात लिखी है. राहुल ने सेकेंड डिवीजन से 12वीं की परीक्षा पास की है. हालांकि उसने सुसाइड नोट में फेल होने की बात लिखी है. लिखा कि वह फेल होने की वजह से आत्महत्या कर रहा है. लिखा- "बहन मुझे माफ करना. जो भी गलती है अगले जन्म में भी तेरी जैसी बहन मांग लूंगा. खुद को भी संभालना और मम्मी-पापा को भी संभालना. मम्मी-पापा मैं बहुत ही टेंशन में हूं तब जाकर आत्महत्या कर रहा हूं. चाचा-चाची मेरे को माफ कर देना. भाई दोस्त और सारे रिश्तेदारों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. सब मिलकर मेरे मम्मी-पापा और परिवार को संभाल लेना."


सुसाइड नोट में राहुल ने लिखा कि वह चंदन दा के कारण आत्महत्या कर रहा है. सेटिंग के नाम पर 27400 रुपये उसने पेटीएम के माध्यम से दिया था. चंदन दा और 12600 मांग रहा था. बातचीत का सारा सबूत मोबाइल में है. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता गोपाल सिंह ने बताया कि राहुल कुमार उनका सबसे बड़ा बेटा था. इस मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.


यह भी पढ़ें- Motihari News: जमीन विवाद में खूनी खेल, मोतिहारी में भाई ने भाई को मारी गोली, 4 लोगों को हिरासत में लिया गया