Bihar Board 12th Result Topper: पिता नवादा में चलाते हैं ई रिक्शा, 12वीं के रिजल्ट के टॉप 5 में आया बेटी का नाम
Bihar Board 12th Commerce Topper Deepali Kumari: रिजल्ट आने के बाद दीपाली पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. दीपाली कुमारी को 467 अंक मिला है.
![Bihar Board 12th Result Topper: पिता नवादा में चलाते हैं ई रिक्शा, 12वीं के रिजल्ट के टॉप 5 में आया बेटी का नाम Bihar Board 12th Result Topper Deepali Kumari daughter of e-rickshaw driver in Nawada topped commerce stream ANN Bihar Board 12th Result Topper: पिता नवादा में चलाते हैं ई रिक्शा, 12वीं के रिजल्ट के टॉप 5 में आया बेटी का नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/847786d2f1dd2ba8796a23044a9095e11711202097609624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepali Kumari: नवादा में ई रिक्शा चलाने की बेटी ने बिहार बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट परचम लहराया है. नवादा के शंकर कुमार साव की बेटी दीपाली कुमारी को कॉमर्स संकाय में पूरे राज्य में पांचवा स्थान मिला है. दीपाली कुमारी को 467 अंक मिला है. बेहद ही गरीब परिवार से आने वाली दीपाली कुमारी ने विषम परिस्थिति में कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है. पिता ई रिक्शा चलाकर अपनी बेटी की पढ़ाई को जारी रखे और आज उसका यह नतीजा देखने को मिला है.
सीए बनने की है दीपाली की ख्वाहिश
दीपाली की ख्वाहिश है कि वो आगे चलकर सीए बने और पूरे परिवार का भार वो अपने ऊपर लेना चाहती है. रिजल्ट आने के बाद दीपाली पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. पूरे परिवार के आंखों में खुशी के आंसू हैं. इस उपलब्धि के बाद परिवार के लोगों का कहना है कि बेटा और बेटी में कभी अंतर नहीं करना चाहिए. उन्होंने भी बेटा और बेटी में अगर अंतर किया होता तो आज उनकी बेटी इस मुकाम तक नहीं पहुंचती.
पिता ने करते हैं दिन-रात मेहनत
पिता ई रिक्शा चलाकर अपनी बेटी के भविष्य को संवारने का सपना देख रहे हैं. पूरे परिवार में दीपाली इकलौती पुत्री है और उसके पढ़ाई के लिए पिता दिन-रात मेहनत करते थे. आज पूरे परिवार ने दीपाली को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
कुणाल कुमार को मिला तीसरा स्थान
नवादा के लाल कुणाल कुमार ने कॉमर्स संकाय में 469 अंक लाकर राज्य में तीसरा स्थान पाया है. बेहद ही गरीब किसान परिवार से आने वाले प्रमोद कुमार के पुत्र कुणाल कुमार ने कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता हासिल की है. कुणाल के पिता किसान हैं. वहीं, बिहार के नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका मेसकौर प्रखंड के रहने वाले पूर्व मुखिया के पुत्र व जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार का पुत्र कुमार निशिकांत ने पूरे राज्य में 469 अंक लाकर चौथा स्थान प्राप्त किया है. गांधी इंटर विद्यालय, नवादा से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें: Arts Topper Tushar Kumar: स्टडी को लेकर आर्ट्स टॉपर तुषार ने बताई स्ट्रेटजी, कहा- यूट्यूब से ली थी मदद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)