Bihar Board 12th Results 2021: शिक्षा मंत्री ने जारी किया रिजल्ट, जानें- कितने प्रतिशत छात्र हुए पास?
Bihar Board 12th Results 2021: बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में बिहार बोर्ड भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी किया है.
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिट की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में बिहार बोर्ड भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी किया है. परीक्षा खत्म होने के 45 दिनों के अंदर परीक्षा फल जारी कर बिहार बोर्ड ने फिर के बाद नया कीर्तिमान स्थापित किया है. बता दें कि इस बार कुल 10 लाख 45 हजार 950 छात्र पास हुए हैं, जो कुल बच्चों का 78.04 प्रतिशत है.
वहीं, संकाय के अनुसार देखा जाए तो कला संकाय में 77.91 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में 77.97 प्रतिशत और विज्ञान संकाय में 76.28 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कला संकाय में खगड़िया जिला की मधु भारती और जमुई के कैलाश ने 463 अंक लाकर टॉप किया है. वाणिज्य संकाय से 471 अंक के साथ सुगंधा और विज्ञान संकाय से बिहारशरीफ की सोनाली ने 471 अंक लाकर टॉप किया है.
इतने बच्चे परीक्षा में हुए थे शामिल
बता दें कि बिहार बोर्ड ने राज्य भर में कुल 1,473 परीक्षा केंद्रों पर 1 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 तक इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित की थी. इस वर्ष इंटर की परीक्षा में कुल 13,50,233 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से 6,46,540 कैंडिडटेड लड़कियां और 7,03,693 लड़के थे. सभी ने कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा दी थी.
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने 20 मार्च तक कक्षा 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया था. अंक कंप्यूटर पर अपलोड करने का काम भी तेजी से पूरा किया गया. इसके बाद टॉपर्स का वेरीफिकेशन पूरा किया गया. एक्सपर्ट्स से उनकी कॉपियां फिर से चेक करवाईं गईं. इस सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया गया था.
यह भी पढ़ें -
Bihar Board 12th Results: नाकाम रहने वाले परीक्षार्थियों के पास भी इसी साल है पास होने का मौका, जानिए- कैसे BSEB Bihar Board 12th Toppers List: बिहार में किसने किया 12वीं में टॉप, जानिए