पटना: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार कुल 10 लाख 45 हज़ार 950 छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है, जो कुल छात्रों का 78.04 प्रतिशत है. वहीं, संकाय के अनुसार देखा जाए तो कला संकाय में 77.91 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में 77.97 प्रतिशत और विज्ञान संकाय में 76.28 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
तीनों संकाय में बेटियों ने किया टॉप
टॉपर की बात करें तो कला संकाय में खगड़िया जिला की मधु भारती और जमुई के कैलाश ने 463 अंक लाकर टॉप किया है. वाणिज्य संकाय से 471 अंक के साथ औरंगाबाद की सुगंधा ने टॉप किया है. वहीं, विज्ञान संकाय से बिहारशरीफ की सोनाली ने 471 अंक लाकर टॉप किया है. ऐसे में देखा जाए तो इस बार भी रिजल्ट में बेटियों का जलवा रहा. बेटियां बेटों पर भारी पड़ती नज़र आ रही हैं.
लिस्ट पर नज़र डालें तो आर्ट्स संकाय में टॉप फाइव में मात्र दो छात्र जगह बना पाए हैं, बाकी सारी लड़कियां हैं. वहीं, कॉमर्स संकाय में टॉप फाइव में केवल तीन छात्र जगह बना पाए हैं. इधर, विज्ञान संकाय में टॉप फाइव में चार लड़कों ने जगह बनाया है, जबकि टॉप लड़की ने ही किया है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Board 12th Results: नाकाम रहने वाले परीक्षार्थियों के पास भी इसी साल है पास होने का मौका, जानिए- कैसे
BSEB Bihar Board 12th Toppers List: बिहार में किसने किया 12वीं में टॉप, जानिए