Bihar Board 12th Science Toppers 2023: खगड़िया की आयुषी बनीं साइंस स्ट्रीम की पहली टॉपर, जानें टॉप 5 छात्रों के नाम
Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं के परीक्षार्थियों के बीच खुशी की लहर है. दोपहर दो बजे रिजल्ट जारी किया गया है. आरएल कॉलेज की छात्रा हैं आयुषी नंदन.
![Bihar Board 12th Science Toppers 2023: खगड़िया की आयुषी बनीं साइंस स्ट्रीम की पहली टॉपर, जानें टॉप 5 छात्रों के नाम Bihar Board 12th Science Toppers 2023 List BSEB Class 12 Science Results Ayushi Nandan of Khagaria Topped ann Bihar Board 12th Science Toppers 2023: खगड़िया की आयुषी बनीं साइंस स्ट्रीम की पहली टॉपर, जानें टॉप 5 छात्रों के नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/287f08ec9e54da75da6cd2048ee6c59e1679398336629576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. साइंस स्ट्रीम में खगड़िया की आयुषी नंदन ने बिहार में टॉप किया है. वह आरएल कॉलेज की छात्रा हैं. वहीं नालंदा के हिमांशु दूसरे स्थान पर रहे. आरपीएस कॉलेज के छात्र हैं. दूसरे ही स्थान पर सेम नंबर के साथ औरंगाबाद के शुभम भी हैं. वह प्लस टू अशोक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं. सारण की मैकडोनाल्ड हायर सेकेंडरी स्कूल की अदिति कुमारी को तीसरा स्थान मिला है. अररिया के प्लस टू एलएस उच्च विद्यालय की रमा भारती ने चौथा स्थान हासिल किया है.
पांचवें स्थान पर तीन विद्यार्थी हैं जिसमें बक्सर के एमवी कॉलेज के पीयूष कुमार, नवादा के प्लस टू कोनादपुर के अभिषेक राज और सारण के शिव जन्म राय कॉलेज की तनु कुमार को बराबर नंबर मिले हैं. इन तीनों ने 468 अंक लाकर पांचवां स्थान प्राप्त किया है. साइंस स्ट्रीम में इस साल 83.93 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
किसको मिले कितने अंक?
आयुषी नंदन को 94.8 प्रतिशत मार्क्स मिले. वहीं दूसरे स्थान पर हिमांशु कुमार और औरंगाबाद के शुभम चौरसिया हैं जिनको 94.4 प्रतिशत मिले हैं. तीसरे नंबर पर अदिति कुमारी जो सारण की रहने वाली हैं उसने 471 अंक 94.2% अंक लाया. शिक्षा मंत्री ने 2.30 बजे के आसपास रिजल्ट की घोषणा की. कुल मिलाकर 10 लाख 91 हजार 958 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. शिक्षा मंत्री ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं. साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है.
वर्ष 2022 के बिहार टॉपर्स
इससे पूर्व वर्ष 2022 में 80.15% छात्रों ने बिहार बोर्ड से 12वीं कक्षा में सफलता प्राप्त की थी. रिजल्ट तत्कालीन शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने घोषित किया था. अलग-अलग स्ट्रीम की बात करें तो आर्ट्स स्ट्रीम में 79.53 फीसद, साइंस में 83 और कॉमर्स स्ट्रीम में 90.38 फीसद स्टूडेंट्स पास हुए थे. साइंस स्ट्रीम के छात्र सौरव कुमार ने 472 अंक (94.40%) प्राप्त कर बिहार में टॉप किया था. कॉमर्स स्ट्रीम में अंकित कुमार गुप्ता ने 473 अंक (94.60%) के साथ टॉप किया था. इसके अलावा आर्ट्स में संगम राज ने 482 अंक (96.40) लाकर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था.
छात्र फटाफट चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए हैं. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र मैसेज के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएमएस के जरिए नतीजे चेक करने के लिए छात्र को अपने मोबाइल पर मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR12 के साथ अपना रोल नंबर टाइप करके इसे 56263 पर भेज देने पर रिजल्ट आपके मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट के जरिए आ जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Arts Toppers 2023: पूर्णिया की मोहद्दिसा ने आर्ट्स में मारी बाजी, टॉपर को मिलेंगे एक लाख और लैपटॉप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)