Tushar Kumar: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट शनिवार को जारी हो गया है. शिक्षा मंत्री और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया. आर्ट्स स्ट्रीम से पटना के रहने वाले तुषार कुमार (Tushar Kumar) ने टॉप किया है. टॉप करने के बाद तुषार कुमार ने मीडिया से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि बहुत खुशी मिल रही है, ये नहीं सोचा था कि स्टेट टॉपर बनूंगा, लेकिन ये पता था कि मार्क्स अच्छा आएगा. स्टडी को लेकर स्ट्रेटजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सेल्फ स्टडी ज्यादा की. एनसीईआरटी ज्यादा पढ़ा हूं. यूट्यूब का भी सहारा लिया.
टॉपर वेरिफिकेशन में पूछे गए बहुत सवाल
तुषार कुमार ने बताया कि रिजल्ट की जानकारी उसके दोस्त ने पहले बताई. टॉपर वेरिफिकेशन में क्या पूछा गया? इस पर उन्होंने कहा कि मेरे पांच विषय थे इसलिए टॉपर वेरिफिकेशन में पांच अलग-अलग विषय के शिक्षकों ने बहुत से सवाल पूछे थे. बाद में उन्होंने ने भी बहुत बधाईयां दीं. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे मार्क्स आए हैं, लेकिन उन्होंने बताया नहीं कि क्या स्कोर आया है.
सिविल सर्विस पास करना है लक्ष्य- तुषार कुमार
वहीं, कैरियर को लेकर आर्ट्स टॉपर ने बताया कि सिविल सर्विस पास करना उनका लक्ष्य है. बता दें कि सीवान के मृत्युंजय ने साइंस संकाय में टॉप किया है तो आर्ट संकाय में पटना के तुषार कुमार ने टॉप किया है. वहीं, शेखपुरा की रहने वाली प्रिया ने कॉमर्स में टॉप किया है.
कला संकाय में 86.15 प्रतिशत बच्चे पास
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के कला संकाय में कुल 6,34,480 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 2, 47,908 छात्र और 3,86,572 छात्राएं हैं. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के कला संकाय में कुल 1,73,823 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 2,84, 454 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और 88.344 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. कला संकाय में कुल 5,46,621 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 86.15 प्रतिशत है.
ये भी पढे़ं: Mrityunjay Kumar Interview: साइंस टॉपर मृत्युंजय कुमार ने सबसे पहले मां को बताया रिजल्ट, IAS बनना है लक्ष्य
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI