पटना: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को दो बजे के आसपास जारी होने वाला है. विद्यार्थियों की धड़कनें तेजी से बढ़ रही हैं. छात्र अभी से ही अपने लैपटॉप को लेकर बैठ गए हैं. साइबर कैफे में भी छात्रों की भीड़ देखने को मिलेगी. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा छात्र कई लिंक्स पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. हालांकि कई बार एक साथ ही भीड़ ज्यादा होने की वजह से लिंक डाउन हो जाता, लेकिन उसके लिए घबराना नहीं है. आराम से कुछ देर इंतजार करके दोबारा उन्हीं लिंक पर आप अपने परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं.
कैसे देखें अपना रिजल्ट
रिजल्ट की घोषणा बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर सिंह करेंगे. बोर्ड के अध्यक्ष ने इस बात की घोषणा कर दी है. रिजल्ट जारी होने के बाद 12वीं के नतीजे चेक करने के लिए नीचे दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करके अपना रोल नंबर और मांगे जा रहे अन्य ऑप्शन भर कर क्लिक करें.
कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in. पर देख सकते. इसके अलावा inter23.biharboardonline.com पर भी परीक्षा के परिणाम देख सकते. वहीं secondary.biharboardonline.com पर भी 12वीं का परिणाम आसानी से देख सकते हैं. इसके अलावा results.biharboardonline.com पर भी जानकारी डालते हुए रिजल्ट पा सकते हैं. एक साथ इन वेबसाइट पर भीड़ होने के कारण कभी कभी सर्वर भी डाउन हो जाते. हालांकि जितनी जल्दी आप चेक इन करेंगे उतनी ही आसानी से आपको रिजल्ट दिख जाएगा.
क्या होगा प्रोसेस
जैसे ही रिजल्ट जारी होता है, biharboardonline.bihar.gov.in.लिंक को क्लिक करने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 के लिंक को एक्टिवेट किया जाएगा. आपको उसपर क्लिक करना है. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिस पर रोल नंबर और अन्य जानकारी देकर सब्मिट करना है. तुरंत ही बिहार बोर्ड का रिजल्ट आपके सामने ओपन होगा जिसे आप देखकर ये जान सकते हैं कि आपने कितना स्कोर किया है. इस रिजल्ट की प्रिंट कॉपी और फोन में पीडीएफ फाइल भी निकाल सकते. हालांकि ओरिजिनल मार्कशीट बाद में स्कूल की ओर से जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Budget Session 2023: ‘नीतीश कुमार राजनीति से संन्यास लें’, BJP विधायक बचौल बोले- CM का हेल्थ कार्ड जारी हो