Bihar Board BSEB 12th Result 2024: बिहार बोर्ड के 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रा-छात्राओं के लिए बड़ा अपडेट आया है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कल (23 मार्च) रिजल्ट जारी कर सकता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishor) अपराह्न 01:30 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल जारी करेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन सभागार में इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in.result-php.co/inter पर जारी करेगा.
ये स्टेप कर देख सकेंगे रिजल्ट
- रिलीज होने के बाद नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in.result-php.co/inter पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – BSEB Bihar Board 12th Result 2024. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नई लॉगिन विंडो दिखेगी. इस पर अपना रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें
मैसेज से देखें रिजल्ट
- एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज में टाइप करें BIHAR12 और उसके बाद बीएसईबी रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर लिखें.
- इसके बाद ये मैसेज 56263 पर भेज दें.
- इतना करते ही कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा.
- यहां से इसे चक करके सेव कर लें.
13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं हुए थे शामिल
बता दें कि बिहार बोर्ड की तरफ से इंटर की परीक्षा 1 से लेकर 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. वहीं, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 राज्य के 1,523 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में कड़ाई से लागू की गई.
ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024: जय प्रकाश यादव RJD से बांका सीट के होंगे प्रत्याशी, बेगूसराय से कन्हैया का पत्ता साफ