पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) से इस बार आपने भी अगर 12वीं की परीक्षा दी थी और अब कंपार्टमेंट परीक्षा (Compartment Examination 2023) देने वाले हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है. कुछ दिनों पहले ही बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया था. अब कंपार्टमेंट सह विशेष परीक्षा के प्रायोगिक विषयों के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है. कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी एडमिट कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.


परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. शिक्षण संस्थानों के प्रधान प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ छात्रों को उपलब्ध कराएंगे. परीक्षा 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक होगी. बीएसईबी इंटर कंपार्टमेंट थ्योरी परीक्षा के एडमिट कार्ड अलग से उपलब्ध कराए जाएंगे. 






हेल्पलाइन नंबर भी किया गया जारी


बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर मंगलवार (11 अप्रैल) को ट्वीट कर जानकारी दी गई है. बताया गया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में विद्यार्थियों को अगर किसी प्रकार की असुविधा होती है तो उनके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. हेल्पलाइन नंबर-0612-2230039 पर विद्यार्थी संपर्क कर सकते हैं. बोर्ड ने अभी सिर्फ प्रायोगिक विषयों के लिए ही एडमिट कार्ड जारी किया है. सैद्धांतिक विषयों के लिए अभी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना प्राप्त नहीं है.


21 मार्च को आया था इंटर का रिजल्ट


बता दें कि बिहार बोर्ड ने 21 मार्च 2023 को 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. स्टूडेंट के लिए 12वीं की परीक्षा का खास महत्व होता है. 12वीं के बाद ही छात्र फैसला लेते हैं कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वह क्या बनना चाहते हैं. बीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षा में 13 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.


यह भी पढ़ें- Mission 2024: नीतीश कुमार फिर शुरू करने जा रहे मुहिम! लालू यादव और मल्लिकार्जुन खरगे से दिल्ली में हो सकती है मुलाकात


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI