Bihar BSEB Class 10th Answer Key 2022 Released: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बीएसईबी दसवीं परीक्षा 2022 (BSEB Class 10th Exams 2022) की आंसर-की (Bihar Class 10th Answer Key) रिलीज कर दी है. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा हाल ही में संपन्न हुई है और ये आंसर-की उसी की है. ये आंसर-की परीक्षा में पूछे गए 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव सवालों के लिए जारी हुई है. वे छात्र जिन्होंने इस साल कि बिहार बोर्ड (Bihar Board) की दसवीं की परीक्षा दी हो, वे बीएसईबी (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं और बताए गए प्रारूप में आपत्ति भी कर सकते हैं.
ऑनलाइन करें आपत्ति –
बीएसईबी मैट्रिक आंसर-की (BSEB Matric Answer Key 2022) देखने के लिए कैंडिडेट्स को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – biharboardonline.com इस वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड भी की जा सकती है और ऑब्जेक्शन भी किए जा सकते हैं.
जरूरी तारीखें –
ये भी जान लें कि बिहार मैट्रिक परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति 11 मार्च 2022 शाम पांच बजे तक की जा सकती है. इसके बाद आंसर-की डाउनलोड नहीं की जा सकेगी. ये भी जान लें कि ये आंसर-की प्रोविजनल है.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की –
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी biharboardonline.com पर.
- यहां होमपेज पर लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा ‘BSEB Matric answer key and objection window’, इस पर क्लिक करें.
- अब अपने लॉगइन क्रेडेंशयिल्स डालें और एंटर का बटन दबाएं.
- इतना करते ही आपकी आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक कर लें और यहीं पर ऑब्जेक्शन का भी लिंक दिया है जिससे आपत्ति दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: