Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, टॉप फाइव में 8 विद्यार्थी शामिल, देखें टॉपर्स की लिस्ट
Bihar Board Result 2022, BSEB 10th Result 2022 Live: लगातार कई दिनों से छात्र और परिजन बिहार बोर्ड रिजल्ट को लेकर इंतजार कर रहे थे. बुधवार को सूचना जारी कर बताया कि गुरुवार दोपहर एक बजे रिजल्ट आएगा.
LIVE

Background
Bihar Board Results 2022: टॉप 10 में छह लड़कियां
मैट्रिक की परीक्षा में इस बार टॉप टेन की सूची में कुल 47 विद्यार्थी हैं. पूरे बिहार टॉप में एक से 10 तक में 6 लड़कियां और चार लड़के शामिल हैं. कहा जा सकता है कि इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है.
Bihar Board Result 2022: टॉपरों की लिस्ट देखें
- दाउदनगर की रामायणी राय ने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप किया है. पहला स्थान मिला है.
- नवादा की सानिया और मधुबनी के विवेक सेकेंड टॉपर बने हैं.
- औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी मैट्रिक की थर्ड टॉपर रही हैं.
Bihar Board Result 2022: शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने इस बार 34 दिनों के भीतर रिजल्ट दे दिया है. हालांकि छात्रों को बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. गुरुवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट जारी किया. उनके साथ आनंद किशोर भी थे. शिक्षा विभाग के सचिव भी मौजूद थे. टॉप फाइव में आठ छात्र शामिल हैं.
कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं शिक्षा मंत्री
रिजल्ट थोड़ी देर में जारी होगा. सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. कुछ ही देर में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी पहुंचने वाले हैं. उनका इंतजार हो रहा है. बोर्ड के सचिव का इंतजार हो रहा है.
Bihar Board 10th Result: कार्यालय में बढ़ी चहल-पहल
रिजल्ट जारी होने में केवल 1 घंटे के करीब अब समय बचा है. इसको लेकर सभागार, शिक्षा विभाग, विकास भवन में चहल पहल बढ़ गई है. यहीं से शिक्षा मंत्री रिजल्ट जारी करेंगे. यहां बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
