Bihar Board Class 12th Compartment Exam Scrutiny Process Begins: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बीएसईबी 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा (Bihar Board Class 12th Compartment Exam) के लिए स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो बीएसईबी 12वीं की कंपार्टमेंट या स्पेशल परीक्षा की स्क्रूटनी (Bihar Board Class 12th Compartment Exam Scrutiny 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे बिहार बोर्ड (Bihar Board) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – biharboardonline.bihar.gov.in ये मौका उन कैंडिडेट्स को दिया जा रहा है जो अपने कंपार्टमेंट या स्पेस परीक्षा के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं.


ऐसे करें अप्लाई –


बिहार बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 की स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी biharboardonline.bihar.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – ‘Scrutiny Apply For Inter Compart Cum Special Exam 2022’. इस पर क्लिक करें.

  • इस स्टेज पर अपनी एप्लीकेशन आईडी और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.

  • अब जिस विषय की स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना चाहते हों, उसे सेलेक्ट करें और फीस का पेमेंट करें.

  • इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा.

  • अब इस पेज को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसकी एक हार्डकॉपी निकालकर रख लें.



बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे 25 मई को घोषित हुए थे. कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल से 04 मई 2022 के बीच किया गया था. किसी भी प्रकार का डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UP Government Job: AMU स्कूल में शिक्षक पदों पर निकली भर्तियां, जानें – आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां


Jharkhand Job Alert: NIT जमशेदपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले ऑफलाइन करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI