BSEB 12th Dummy Admit Card 2023: बिहार बोर्ड 12वीं के डमी एडमिट कार्ड में करेक्शन कराने का अंतिम मौका आज, इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
Bihar Board 12th Dummy Admit Cards: बिहार बोर्ड क्लास 12वीं के डमी एडमिट कार्ड कुछ दिनों पहले रिलीज किए गए थे. आज यानी 22 अगस्त 2022 प्रवेश पत्र में सुधार कराने की अंतिम तारीख है.
Bihar Board BSEB Class 12th Dummy Admit Card 2023 Last Date To Make Correction Today: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कुछ दिनों पहले क्लास 12वीं की साल 2023 की वार्षिक परीक्षा के डमी एडमिट कार्ड (BSEB 12th Dummy Admit Card 2023) जारी किए थे. ये डमी एडमिट कार्ड 18 अगस्त को जारी किए गए थे और तभी से छात्र इन्हें डाउनलोड करके इनमें दिए डिटेल्स चेक कर रहे हैं. इससे जुड़ी जरूरी सूचना ये है कि आज यानी 22 अगस्त 2022 दिन सोमवार इन एडमिट कार्ड्स में करेक्शन कराने की लास्ट डेट है. अगर अभी तक आपने करेक्शन के लिए आवेदन न किया हो तो आज के आज कर दें.
इस वेबसाइट का करें इस्तेमाल –
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हों, या उनमें करेक्शन के लिए आवेदन करना हो, दोनों ही कामों के लिए आपको बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - inter23.biharboardonline.com
स्कूलों के अधिकार में हैं करेक्शन की सुविधा –
बता दें कि करेक्शन के लिए आवेदन जरूर कैंडिडेट्स को करना है पर इस बाबत सूचना स्कूल द्वारा ही बोर्ड तक पहुंचायी जाएगी. कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र में पायी गई किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के लिए स्कूल को सूचित करें और स्कूल इस बारे में बोर्ड के सूचित करेगा. ये डमी एडमिट कार्ड इसीलिए जारी होते हैं ताकि फाइनल एडमिट कार्ड्स में किसी प्रकार की कोई गलती न हो.
ये डिटेल्स करें चेक –
कैंडिडेट्स चेक कर लें कि उनके एडमिट कार्ड में उनका नाम, माता-पिता का नाम, फोटो, डेट ऑफ बर्थ, कास्ट, सब्जेक्ट्स आदि सभी डिटेल ठीक से भरे हैं या नहीं. अगर कहीं कोई गलती या स्पेलिंग मिस्टेक दिखे तो स्कूल से संपर्क करें और उसे सुधरवाएं.
ये भी जान लें कि ये डमी एडमिट कार्ड अभी उन कैंडिडेट्स के लिए जारी हुए हैं जिन्होंने 14 अगस्त 2022 तक इंटर की परीक्षा 2023 के लिए आवेदन पत्र भर दिया था.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI