समस्तीपुरः जिला में एक फरवरी से 76 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा आयोजित होगी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. इसके साथ वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. इसको लेकर समस्तीपुर अनुमंडल में 53, रोसड़ा में 12, पटोर में छह व दलसिंहसराय में पांच केंद्र बनाए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. 


इधर, दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक हुई. इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने से संबंधित निर्देश दिए गए. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी से परीक्षार्थियों की निगरानी करने, कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही.


यह भी पढ़ें- Bihar News: शतरंज का यह खिलाड़ी रियल लाइफ में ‘हीरो’, जानें छपरा के इस छात्र को PM नरेंद्र मोदी ने क्यों किया सम्मानित


जिले में कहां-कहां बनाए गए केंद्र?


समस्तीपुरः समस्तीपुर कॉलेज, धुरलक हाई स्कूल, बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज दूधपुरा, जेपी सेंट्रल मथुरापुर घाट, टेकनोमिशन, पोद्दार इंटरनेशनल व सेंट जेवियर स्कूल शंभूपट्टी, उमवि व डीएवी स्कूल हरपुर एलौथ, श्रीकृष्णा हाई स्कूल जितवारपुर, एसएस उवि मुक्तापुर, वीरसिंहपुर हाईस्कूल, अल्फा मिडिल स्कूल बी एलौथ, संत कबीर डिग्री कॉलेज, संत पॉल सीनियर सेकेंडरी, संत कबीर इंटर कॉलेज, कर्पूरीग्राम कॉलेज, कर्पूरीग्राम हाई स्कूल, कर्पूरीग्राम मिडिल स्कूल, सरयुग कॉलेज मोहनपुर, होली मिशन, उमवि पाहेपुर, डीपीएस, जगदेव उत्क्रमित हाई स्कूल आधारपुर, उमवि मोहनपुर, मवि सारी, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल कल्याणपुर चौक, मिडिल स्कूल वासुदेवपुर, हाई स्कूल कल्याणपुर, एलकेवीडी कॉलेज, हाई स्कूल ताजपुर, कन्या मवि ताजपुर, बीवी फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, उमवि शंभूपट्टी, साधना देवी विद्यापीठ, आरएनएआर कॉलेज, वीमेंस कॉलेज, बीआरबी कॉलेज, लॉ कॉलेज, मवि बहादुरपुर, तिरहुत अकादमी, गर्ल हाई स्कूल काशीपुर, मोडेल इंटर स्कूल, अंबेडकर स्कूल हरपुर एलौथ, कन्या मवि कचहरी, बालिका हाई स्कूल घोषलेन, सीपीएस, रेलवे गोल्फ फील्ड इंटर स्कूल, धरमपुर हाई स्कूल, संत मेरी स्कूल, आदर्श विद्या निकेतन दूधपुरा, एमएसकेजी कॉलेज व मिल्लत एकेडमी को सेंटर बनाया गया है.


रोसड़ाः लक्ष्मी महतो बीएड कॉलेज, यूआर कॉलेज, रोसड़ा हाई स्कूल, अंबेडकर आवासीय हाई स्कूल, एसकेआरएमएनएम कॉलेज, हरिवंश नारायण हाई स्कूल, प्लस टू बीबीएन हाई स्कूल, एसके कॉलेज, सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, एमसी डोनाल्ड मवि व आरपीपीएम कॉलेज को सेंटर बनाया गया है.


दलसिंहसरायः गल्स हाई स्कूल, राष्ट्रीय हाई स्कूल, छत्रधारी हाई स्कूल, आरबी कॉलेज व धनपत प्रिया मिडिल स्कूल और पटोरी में एएनडी कॉलेज, जीबी हाई स्कूल, मिडिल स्कूल शाहपुर पटोरी, एवरग्रीन एकेडमी, आरती जगदीश महिला कॉलेज व जीवीनी हाई स्कूल पटोरी बाजार को सेंटर बनाया गया है.


यह भी पढ़ें- बिहार में अब पुलिस का इंतजार नहीं! इस स्वर्ण व्यवसायी ने खोजा तरीका, दुकान में ऐसे-ऐसे सामान रखे कि देखते भागेंगे अपराधी