Bihar Board Exam 2022: परीक्षा से पहले वायरल हुआ प्रश्न पत्र तो तैयार होने लगा चीट-पुर्जा, देख लें आरा का यह वीडियो
बता दें कि इस बार 12वीं की परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर सेंटर पर जाने की इजाजत बोर्ड द्वारा दे दी गई है. इंटर की परीक्षा इस बार एक फरवरी से 12 फरवरी 2022 तक होनी है.
आराः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आज से इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है. राज्य के 1,471 परीक्षा केंद्रों पर इस बार 13,15,939 विद्यार्थी शामिल होंगे. आरा में परीक्षा के पहले दिन ही परीक्षार्थी मोबाइल पर वायरल प्रश्न पत्र के आधार पर सेंटर के बाहर चीट-पुर्जा तैयार करते दिखे. उसके बाद उसे जूते, जैकेट और स्वेटर में छुपाते भी नजर आए.
वही परीक्षार्थियों के गुस्साए पैरेंट्स ने जैन स्कूल के बाहर बेंच निकालकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. इसके कारण कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा. वहीं दूसरी ओर जैन स्कूल में तैनात पुलिस बल द्वारा दोनों बच्चों को सड़क से उठाकर दोबारा स्कूल में ले जाया गया. बता दें कि इस बार 12वीं की परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर सेंटर पर जाने की इजाजत बोर्ड द्वारा दे दी गई है. इंटर की परीक्षा इस बार एक फरवरी से 12 फरवरी 2022 तक होनी है.
‘उड़ता’ बिहार का चीट पुर्जा गैंग!बिहार में आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है. सिविल सेवा और सरकारी नौकरियों की परीक्षा में बिहार के छात्रों का हमेशा जलवा होता है तो वहीं बिहार बोर्ड की परीक्षा में अक्सर इस तरह की तस्वीरें सामने आती हैं.आरा से विशाल की रिपोर्ट @abpbihar pic.twitter.com/tXpT0dkR18
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 1, 2022
यह भी पढ़ें- Corona Guidelines: बिहार में खोले जा सकते हैं स्कूल, शादियों में अभी 50 लोगों की अनुमित, इसमें भी मिल सकती है राहत
दो शिफ्ट में हो रही है परीक्षा
बता दें कि इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से दो पालियों में परीक्षा ले रही है. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और 12:45 बजे तक चलेगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 पर शुरू होगी और 5:00 बजे तक चलेगी.
भोजपुर जिले में इंटर की परीक्षा के लिए 42 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं. कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा की तैयारी की गई है. पहले दिन प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में हिंदी की परीक्षा होनी है. आरा शहरी क्षेत्र में 28, पीरो में 5, जगदीशपुर में 4 और बिहिया में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
वहीं परीक्षा के दौरान सतत निगरानी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इसका प्रभार वरीय प्रभारी डीडीसी हरि नारायण पासवान बनाए गए हैं, जबकि प्रभारी पदाधिकारी के रूप में मनरेगा के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी प्रवीण कुमार रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में पांच सुरक्षित दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष के लिए एक नंबर 06182- 248701 जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Forecast: पटना समेत 19 जिलों में बारिश की संभावना, सुपौल, मोतिहारी और पूर्णिया में कोल्ड डे की स्थिति