Bihar Board Exam 2022: इस बार देने वाले हैं परीक्षा तो जान लें नियम, सख्त है गाइडलाइंस, एग्जाम में नहीं मिलेगी एक्स्ट्रा शीट
Bihar Board Online 2022: परीक्षा देने से पहले कई ऐसा जरूरी बातें हैं जो हम आपको बताने जा रहे हैं. साथ ही क्या गाइडलाइंस हैं और क्या नियम परीक्षा को लेकर बनाए गए हैं उसे भी देखें.
![Bihar Board Exam 2022: इस बार देने वाले हैं परीक्षा तो जान लें नियम, सख्त है गाइडलाइंस, एग्जाम में नहीं मिलेगी एक्स्ट्रा शीट Bihar Board Exam 2022 guidelines and rules, extra sheet will not be given in bihar board exam ann Bihar Board Exam 2022: इस बार देने वाले हैं परीक्षा तो जान लें नियम, सख्त है गाइडलाइंस, एग्जाम में नहीं मिलेगी एक्स्ट्रा शीट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/e6226f1f8fa37e482f61e19b77436051_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Board Examination 2022: बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने कुछ दिनों पहले ही यह साफ कर दिया था कि किसी भी हाल में बिहार बोर्ड की परीक्षा में देरी नहीं होगी. मैट्रिक और इंटर दोनों की परीक्षाएं समय पर होंगी. ऐसे में कोरोना वायरस (Coronavirus) को देखते हुए सख्त गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. अगर इस साल आप भी बिहार बोर्ड से परीक्षा देने वाले हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है. परीक्षा देने से पहले कई ऐसा जरूरी बातें हैं जो हम आपको बताने जा रहे हैं. साथ ही क्या गाइडलाइंस हैं और क्या नियम परीक्षा को लेकर बनाए गए हैं उसे भी देखें.
बिहार बोर्ड (Bihar Board) की ओर से फरवरी में परीक्षाएं आयोजित होने लगेंगी. कक्षा 10वीं और 12वीं की बिहार बोर्ड परीक्षा (Bihar Board 10th 12th Exam 2022) में बैठने वाले छात्रों के लिए कई तरह की गाइडलाइंस जारी की गई हैं. नीचे देखें एक-एक लाइन में जिसे परीक्षा के दौरान आपको सख्ती से इसका पालन करना होगा. सख्ती ऐसी है इस बार कि आपको एक्स्ट्रा शीट भी नहीं मिलेगी.
एक नजर में देखें गाइडलाइंस
- परीक्षा के दौरान छात्रों को अतिरिक्त आंसर शीट नहीं मिलेगी.
- बिना मास्क के किसी भी छात्र या छात्रा को प्रवेश नहीं मिलेगा.
- ओएमआर शीट पर व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड आदि का इस्तेमाल करने पर ओएमआर रद्द हो जाएगा.
- परीक्षा शुरू होने के एक घंटे तक बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
इंटर में इस बार शामिल होंगे 13 लाख बच्चे
बता दे कि बिहार बोर्ड 12वीं की वार्षिक परीक्षा एक से 14 फरवरी तक आयोजित होनी है. इसमें 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस साल बिहार बोर्ड दो शिफ्ट में परीक्षा लेगा. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक की होगी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: यूपी में BJP से JDU की क्यों नहीं बनी? आरसीपी सिंह से मांगा गया जवाब, ललन सिंह ने भाजपा को दी चुनौती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)