Bihar Board 10th-12th Exam Date Sheet 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवी और 12वीं की परीक्षा 2025 का कार्यक्रम जारी किया है. जिसके अनुसार इंटर की परीक्षा एक फरवरी से शुरू होगी जो 15 फरवरी तक चलेगी. वहीं मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी जो 25 फरवरी तक चलेगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
15,81079 विद्यार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा
इसके अलावा इंटरमीडिएट की वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 10 से 20 जनवरी के बीच होगा. मैट्रिक के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में कुल 15,81079 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में कुल 12,89,601 शामिल होंगे.
12वीं की परीक्षा का पूरा शेड्यूल
• तारीख पहली पाली दूसरी पाली
• 1 फरवरी जीव विज्ञान और फिलास्फी इकोनॉमिक्स
• 4 फरवरी गणित राजनीतिविज्ञान और फाउंडेशनल कोर्स
• 5 फरवरी भौतिकी जियोग्राफी और बिजनेस स्टडी
• 6 फरवरी अंग्रेजी हिंदी
• 7 फरवरी रसायन विज्ञान अंग्रेजी
• 8 फरवरी हिंदी हिस्ट्री, एग्रीकल्चर और वोकेशनल कोर्स पेपर-1
• 10 फरवरी भाषा विषय साइकोलॉजी
• 11 फरवरी म्यूजिक होमसाइंस और वोकेशनल कोर्स पेपर 2
• 13 फरवरी साइकोलाजी और एकाउंटेंसी वोकेशनल कोर्स विषय
• 15 फरवरी भाषा विषय कंप्यूटर साइंस, मल्टी मीडिया
मैट्रिक परीक्षा का पूरा शेड्यूल
• तारीख पहली पाली दूसरी पाली
• 17 फरवरी मातृभाषा मातृभाषा
• 18 फरवरी गणित गणित
• 19 फरवरी द्वितीय भारतीय भाषा द्वितीय भारतीय भाषा
• 20 फरवरी सोशल साइंस सोशल साइंस
• 21 फरवरी विज्ञान विज्ञान
• 22 फरवरी अंग्रेजी अंग्रेजी
• 24 फरवरी ऐच्छिक सब्जेक्ट ऐच्छिक सब्जेक्ट
• 25 फरवरी व्यावसायिक ऐच्छिक सब्जेक्ट
कब कौन सी परीक्षा होगी?
वहीं इंटर परीक्षा की पहली पाली में बायोलॉजी और फिलॉस्फी की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में फीजिक्स की परीक्षा का आयोजन होगा. वहीं 15 फरवरी को परीक्षा के अंतिम दिन पहली पाली में भाषा विषय और दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस की मल्टी मीडिया की परीक्षा आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें: Ambedkar Row: ‘राहुल गांधी अंबेडकर हो गए…’, गिरिराज सिंह ने साधा निशाना