बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने दसवीं के छात्रों को राहत दी है. इस साल बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स कुछ और समय तक एडमिट कार्ड्स में सुधार करा सकते हैं. दरअसल कुछ समय पहले बीएसईबी ने दसवीं के डमी एडमिट कार्ड्स रिलीज किए थे. स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड पूरी तरह चेक करने थे और कोई कमी मिलने पर उन्हें बोर्ड को इस बाबत जानकारी देकर बदलाव कराने थे. इस काम के लिए अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. अब कैंडिडेट्स 01 नवंबर 2021 तक एडमिट कार्ड्स में करेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले ये तारीख 27 अक्टूबर 2021 थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें बिहारर बोर्ड दसवीं के डमी एडमिट कार्ड्स इस महीने की 12 तारीख को यानी 12 अक्टूबर 2021 को लांच हुए थे.
चेक कर लें कहीं कोई गलती तो नहीं –
कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. डाउनलोड करने के बाद इन्हें भली प्रकार चेक कर लें कहीं इसमें कोई गलती तो नहीं. अगर नाम, कैटेगरी, पैरेंट्स का नाम, जेंडर, सब्जेक्ट, फोटो वगैरह में किसी प्रकार की कोई मिस्टेक हो तो समय रहते बोर्ड को इस बारे में इंफॉर्म कर दें ताकि इन्हें बदला जा सके.
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख भी आगे बढ़ी –
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख भी आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो 25 से 28 अक्टूबर 2021 के मध्य आवेदन कर देंगे उन्हें उनका एडमिट कार्ड 29 अक्टूबर तक मिल जाएगा. इसके बाद वे 01 नवंबर के पहले करेक्शन (अगर कोई है तो) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बाबत बीएसईबी ने कैंडिडेट्स के मोबाइल फोन पर एसएमएस भी भेजा है. ये मैसेज रजिस्टर्ड फोन नंबर्स भेजा गया है.
यह भी पढ़ें:
UPSESSB TGT Results 2021: यूपीएसईएसएसबी टीजीटी परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, इस तारीख तक चुनें कॉलेज
UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन में निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई