Bihar Board Inter Admit Card 2022: इंटर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, तय समय से पहले कर लें डाउनलोड, देखें डायरेक्ट लिंक
Bihar Boar Examination 2022: ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आती है तो समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 और 2235161 पर संपर्क किया जा सकता है.
![Bihar Board Inter Admit Card 2022: इंटर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, तय समय से पहले कर लें डाउनलोड, देखें डायरेक्ट लिंक Bihar Board Inter Admit Card 2022: download inter Admit card from website biharboardonline, Inter exam scheduled time and link ann Bihar Board Inter Admit Card 2022: इंटर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, तय समय से पहले कर लें डाउनलोड, देखें डायरेक्ट लिंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/16/86e18c7ddd5ff4bf189619539bc9fa05_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए समिति ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एक फरवरी 2022 से 14 फरवरी 2022 तक आयोजित होने वाली सैद्धांतिक परीक्षा के लिए एडिमट कार्ड को वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट inter22.biharboardonline.com पर दिनांक 16 जनवरी से 31 जनवरी तक अपलोड रहेगा. इस तय समय में आपको एडमिट कार्ड ले लेना होगा.
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान समिति के उक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 और 2235161 पर संपर्क किया जा सकता है.
परीक्षा टालने के मूड में नहीं था विभाग
बता दें कि अभी हाल ही में बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने स्पष्ट किया था कि बोर्ड की परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल पर ही आयोजित जाएंगी. बीते गुरुवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एबीपी न्यूज (abp news) से बातचीत में यह जानकारी दी थी.
विजय कुमार चौधरी ने कहा था कि इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं समय पर होंगी. परीक्षा में पूरी तरह से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. सारी तैयारी देखते हुए की जाएगी. परीक्षा टालने का या और आगे बढ़ाने की कोई बात नहीं है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के इस बयान के बाद सारी आशंकाओं पर विराम लग गया था.
यह भी पढ़ें- JDU की 'अभिभावकों' को दो टूक, अवार्ड वापसी तक जारी रहेगा विरोध, सम्राट अशोक का अपमान बर्दाश्त नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)