Bihar Board Inter Result 2022: टॉपर्स को मिलेंगे एक-एक लाख रुपये और लैपटॉप, लड़कियों को 25-25 हजार, देखें पूरी जानकारी
टॉपर्स के अलावा वैसे छात्र जिन्होंने दूसरा, तीसरा, चौथा या पांचवा स्थान प्राप्त किया है उन्हें भी इनाम मिलेगा. बता दें कि हर साल मेधा सूची में शामिल छात्रों को इनाम दिया जाता है.
![Bihar Board Inter Result 2022: टॉपर्स को मिलेंगे एक-एक लाख रुपये और लैपटॉप, लड़कियों को 25-25 हजार, देखें पूरी जानकारी Bihar Board Inter Result 2022: Toppers will get one lakh rupees and laptop, 25-25 thousand for girls, see full information ann Bihar Board Inter Result 2022: टॉपर्स को मिलेंगे एक-एक लाख रुपये और लैपटॉप, लड़कियों को 25-25 हजार, देखें पूरी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/b1645948b879907a3eeca269ef68d209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Government Scheme: बुधवार को बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. फरवरी में परीक्षा ली गई और एक महीने के अंदर ही रिजल्ट की घोषणा हो गई. अब बिहार बोर्ड के टॉपर्स को सरकार की ओर से इंटर के तीनों संकायों के छात्रों को एक-एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा. इसके अलावा एक लैपटॉप और एक किंडर-ई-बुक रीडर भी दिया जाएगा. इसके अलावा वैसे छात्र जिन्होंने दूसरा, तीसरा, चौथा या पांचवा स्थान प्राप्त किया है उन्हें भी सरकार की ओर से इनाम मिलेगा.
मेधा सूची में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं किंडर-ई-बुक रीडर दिया जाएगा. इसके अलावा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 50 हजार रुपये के अलावा एक लैपटॉप और किंडर-ई-बुक रीडर दिया जाएगा. तीनों संकायों में चौथा और पांचवां स्थान प्राप्त प्राप्त करने परीक्षार्थी को 15 हजार रुपये और एक-एक लैपटॉप दिया जाएगा. बता दें कि हर साल मेधा सूची में शामिल छात्रों को इनाम दिया जाता है. इसके अलावा अन्य प्रोत्साहन राशि के रूप में लड़कियों को बिहार सरकार 25-25 हजार रुपया देगी.
इस बार के टॉपर्स की लिस्ट
कॉमर्स- पटना के अंकित कुमार गुप्ता 94.6% के साथ प्रथम, नवादा के विनीत सिन्हा और गया की मुस्कान सिंह 94.4% के साथ दूसरे नंबर पर और गोपालगंज की अंजलि कुमारी 94% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
साइंस- सौरभ कुमार और अर्जुन कुमार पहले स्थान पर रहे. दोनों को 472 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर राज रंजन रहे. ये मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं. इन्हें 471 अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर सेजल कुमार हैं जो गया कॉलेज की छात्रा हैं इन्हें 470 अंक मिले हैं.
आर्ट्स- गोपालगंज के संगम राज 482 अंक के साथ प्रथम, कटिहार की श्रेया कुमारी 471 अंक के दूसरे स्थान पर, मधेपुरा की रितिका रत्ना 470 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Board Inter Arts Topper 2022: ई-रिक्शा चलाने वाले का बेटा बन गया बिहार का टॉपर, संगम राज ने बताए सफलता के टिप्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)