(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Board Intermediate Exam: आज से बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा, सेंटर पर पहुंचने से पहले जानें जरूरी बातें, नहीं होगी दिक्कत
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा. प्रवेश से लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने तक मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
Bihar Board Examination 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आज से इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है. राज्य के 1,471 परीक्षा केंद्रों पर इस बार 13,15,939 विद्यार्थी शामिल होंगे. इनमें 6,48,518 छात्राएं और 6.97,421 छात्र हैं. एक फरवरी से 14 फरवरी के बीच दो पालियों में किया जाएगा. परीक्षा के पहले बिहार बोर्ड की ओर से कई गाइडलाइन जारी की गई है. वहीं, सेंटर पर होने वाली कई परेशानियों से कैसे निपटना है इसके बारे में भी बताया गया है.
10 मिनट पहले प्रवेश कर लेना आवश्यक
बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना होगा. देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस बैठक की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय (पूर्वाहन 09:30 बजे) से 10 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 09:20 बजे तक और द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय (दोपहर 01:45 बजे) से 10 मिनट यानी दोपहर 01:35 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. मंत्री गिरिराज सिंह ने कू कर छात्रों को शुभकामनाएं भी दी हैं.
राईटर की सुविधा लेने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में क्षतिपूर्ति के रूप में अधिकतम 20 मिनट प्रति घंटा का अतिरिक्त समय देय होगा. दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यथासंभव परीक्षा में उनके बैठने की व्यवस्था ग्राउंड फ्लोर पर होगी.
एक नजर में जान लें जरूरी बातें
- परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से लेकर परीक्षा समाप्ति के उपरान्त परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने तक मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
- परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र उत्तरपुस्तिका, ओएमआर उत्तर पत्रक आदि को पढ़ने एवं समझने के लिए दिया जाएगा.
- परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना/प्रयोग करना वर्जित है.
- परीक्षा के दौरान छात्रों को अतिरिक्त आंसर शीट नहीं मिलेगी.
- बिना मास्क के किसी भी छात्र या छात्रा को प्रवेश नहीं मिलेगा.
- ओएमआर शीट पर व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड आदि का इस्तेमाल करने पर ओएमआर रद्द हो जाएगा.
- यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम हो गया हो, या भूल से घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैन्ड फोटो से उसे पहचान कर और रौल शीट से सत्यापित कर परीक्षा बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाएगी. आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोटोयुक्त बैंक पासबुक दिखा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar MLC Elections: चिराग की पार्टी अकेले ही लड़ेगी चुनाव, जमुई सांसद ने गठबंधन नहीं करने का किया एलान