Bihar Board Online News: बिहार में बीपीएससी, बीएसएससी या कोई परीक्षा हो नकल रोकने की पूरी कोशिश की जाती है. इसके बावजूद कई बार चोरी है पेपर लीक जैसी खबरें भी आती है. इन्हीं सारी गड़बड़ियों को रोकने के लिए बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षा में एंट्री के समय को लेकर बदलाव किया है. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे यानी 30 मिनट पहले प्रवेश मिलेगा. इसका मतलब साफ है कि अब आपको घर से पहले निकलना होगा ताकि समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें और आपको एंट्री मिले.


क्या होगा परीक्षा केंद्र में एंट्री समय?


समय में बदलाव की जानकारी बिहार बोर्ड की ओर से केंद्राधीक्षकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, दंडाधिकारी, वीक्षक, जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दे दी गई है. पहली पाली की परीक्षा का समय 9.30 है. यानी परीक्षा केंद्र में एंट्री नौ बजे तक ही मिलेगी. दूसरी पाली की परीक्षा का समय 1.45 है. इसमें परीक्षार्थियों को 1.15 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा.


पहले दस मिनट रखा गया था समय


बता दें कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक होना है. इंटर की तरह ही मैट्रिक में भी केंद्र में प्रवेश के लिए परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पूर्व तक का समय निर्धारित था. कहा जा रहा है कि  इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के परीक्षा में संभावित दुरुपयोग को रोकने के लिए यह बदलाव किया गया है. इंटर की परीक्षा में इसी साल कई जिलों से प्रश्न पत्र वायरल होने की भी खबर आई थी.


अभी कुछ दिन पहले बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा हुई थी. कई सेंटर से यह खबर सामने आई थी कि देरी से पहुंचने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा देने से रोक दिया गया था. परीक्षार्थियों ने नालंदा समेत कई जिलों में बवाल भी किया था. कहीं पुलिस के साथ नोकझोंक तो कहीं गेट फांद कर छात्राओं के घुसने की तस्वीर आई थी.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: बिहार की सियासी पिच पर 2024 में छक्का मारने की तैयारी में बीजेपी? 10 बड़ी बातें