BSEB Bihar Board Matric Registration 2023 Last Date To Apply Tomorrow: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कुछ दिनों पहले बिहार बोर्ड क्लास दसवीं की परीक्षा 2023 (Bihar Board Class 10th Registration) के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक दोबारा खोला था. जो छात्र पिछली दफा मिले मौके के दौरान आवेदन न कर पाएं हों, वे अब अप्लाई कर सकते हैं. बीएसईबी ने एप्लीकेशन लिंक 18 अगस्त को खोला था और कल यानी 22 अगस्त 2022 दिन सोमवार आवेदन की अंतिम तारीख है. इस दौरान ही स्कूल के हेड मास्टर्स द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन सुनिश्चित किया जा सकता है. इसका अधिकार केवल स्कूल के प्रधानाचार्यों के पास है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
आवेदन करने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा, जिसका पता ये है – secondary.biharbpardonline.com ये भी ध्यान दें कि इस बार दी जारी इस सुविधा के लिए कैंडिडेट्स को लेट फीस देनी होगी. लेट फीस के साथ ही दोबारा खुली इस विंडो के द्वारा अप्लाई किया जा सकता है. स्कूल हेड्स को आधिकारिक वेबसाइट विजिट करके अपने स्कूल के स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो –
- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अब बताए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- इसके बाद छात्रों का वैरीफिकेशन करें.
- अगले चरण में रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें.
- अब पेमेंट का वैरीफिकेशन करें.
- साथ में लगने वाले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करें.
- स्टूडेंट्स की लिस्ट चेक करें और लॉग आउट कर लें.
आधिकारिक वेबसाइट करते रहें चेक -
ये जान लें कि बीएसईबी दसवीं में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र ही इस सेशन की बोर्ड परीक्षाओं में बैठ पाएंगे. इसलिए समय रहते आवेदन जरूर कर दें. कुछ समय बाद बोर्ड द्वारा इनके डमी एडमिट कार्ड रिलीज किए जाएंगे. परीक्षा से संबंधित जानकारी पानी हो या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हों, केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI