Bihar Board Matric Exam: मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें कितना लगेगा शुल्क
बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के अनुसार केवल मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्र ही पंजीयन कराएंगे और यह ऑनलाइन होगा. पंजीयन के लिए छात्रों को स्कूल के प्राचार्य ही फॉर्म मुहैया कराएंगे.
पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए पंजीयन की तिथि घोषित कर दी है. 11 से 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन होगा. वैसे छात्र जो अभी 9वीं में हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पंजयीन के लिए छात्रों की आयु कम से कम 14 साल होनी चाहिए. इस संबंध में बिहार बोर्ड की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं.
एक बार रजिस्ट्रेशन पर तीन बार ही परीक्षा देने की अनुमति
बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के अनुसार केवल मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्र ही पंजीयन कराएंगे और यह ऑनलाइन होगा. पंजीयन के लिए छात्रों को स्कूल के प्राचार्य ही फॉर्म मुहैया कराएंगे. एक बार पंजीयन कराने पर छात्र तीन बार परीक्षा दे सकते हैं. वेबसाइट (www.secondary.biharboardonline.com) से स्कूल के प्राचार्य फॉर्म डाउनलोड करेंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए 320 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. स्वतंत्र कोटि के छात्रों को 450 रुपये शुल्क देना होगा.
इसके पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं के ऐसे विधिवत नामांकित छात्र जिनका रजिस्ट्रेशन इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने के लिए किसी कराणवश नहीं हो सका था. उन्हें विशेष अवसर दिया गया है. अभी पंजीयन कराने वाले छात्र 2022 की 12वीं की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. छात्रों का पंजीयन नौ जुलाई से ही शुरू हो गया है जो 15 जुलाई तक चलेगा.
बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए लगातार दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. अभी सिर्फ 11वीं कक्षा से ऊपर तक के छात्रों को स्कूल बुलाने की अनुमति दी गई है वह भी 50 फीसद उपस्थिति के साथ. वहीं, इसके साथ ही कोरोना की गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें-