बिहार बोर्ड के दसवीं पास कर चुके स्टूडेंट्स के लिए बिहार सरकार ने आर्थिक मदद का एलान किया है. इसके लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट ने करेंट फाइनेंशियल ईयर में 423 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी है. इसके तहत बिहार के मैट्रिक पास छात्रों की आर्थिक सहायता की जाएगी. हालांकि इसके कुछ नियम और शर्तें हैं. ये धनराशि फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के अंतर्गत एप्रूव की गई है. जल्द ही स्टूडेंट्स इसका फायदा उठा सकेंगे.
किसे मिलेगा फायदा –
इस योजना का लाभ बैकवर्ड क्लास और अदर बैकवर्ड क्लास के स्टूडेंट्स उठा सकते हैं. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट्स ने क्लास दसवीं प्रथम श्रेणी में पास की हो. ऐसा होने पर ही उन्हें ये धनराशि दी जाएगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको संबंधित डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे. ये भी ध्यान रहे कि ये सहायता उन कैंडिडेट्स को ही मिलेगी जिनके परिवार की वार्षिक आय डेढ़ लाख से कम है.
मिलेगी कितनी सहायता –
सरकार द्वारा घोषित योजना के तहत हर स्टूडेंट को 10 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी. शिक्षा विभाग के डिप्टी सेक्रेटी अरशद फिरोज ने ये राशि जारी कर बिहार के एकाउंटेंट जनरल को इसकी जानकारी दी. रिलीज ऑर्डर के अनुसार मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग मेधावी योजना के तहत कुल 249 करोड़ 14 लाख 60 हजार रुपये की राशि जारी की जा चुकी है. वहीं, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग योजना के तहत कुल 174 करोड़ 87 लाख 90 हजार रुपये जारी किए गए हैं. योजना के संबंध में समय-समय पर अपडेट्स दिए जाते रहेंगे. याद रहे योजना का लाभ केवल उन्हें ही मिलेगा जो इसके लिए योग्य होंगे.
यह भी पढ़ें: